लद्दाख में क्या प्लानिंग कर रहा चीन? भारत ने जताया विरोध, ब्रह्मपुत्र पर बन रहे डैम को लेकर कही बड़ी बात
India China News: चीन द्वारा बनाई जा रही दो काउंटीज को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने आपत्ति जताई है। MEA ने कहा कि चीन के इस कदम को लेकर राजनायिक चैनलों माध्यम से औपचारिक विरोध दर्ज कराया गया है।
MEA बोला- भारत करता है कड़ा विरोध
आज की बड़ी खबरें
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि नए देशों के निर्माण से न तो क्षेत्र पर हमारी संप्रभुता के संबंध में भारत की दीर्घकालिक और सुसंगत स्थिति पर कोई असर पड़ेगा और न ही चीन के अवैध और जबरन कब्जे को वैधता मिलेगी। हमने कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से चीनी पक्ष के समक्ष गंभीर विरोध दर्ज कराया है।