शॉर्ट टर्म फाइनेंशियल गोल पूरा करने के लिए सेविंग, क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन में बेहतर कौन? डिटेल देखकर करें फैसला
कम अवधि वाले वित्तीय लक्ष्य पूरा करने के लिए सबसे पहले तय करें कि सबसे ज्यादा जरूरी क्या है? अब प्लानिंग करें, सेविंग करें और लक्ष्य पूरा करने के लिए इनका इस्तेमाल करें। ऐसे में क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन की मदद भी ले सकते हैं।
हेल्थ इंश्योरेंस, टर्म लाइफ इंश्योरेंस, बाइक और कार खरीदने जैसे कम अवधि वाले वित्तीय लक्ष्यों यानी शॉर्ट टर्म फाइनेंशियल गोल (short-term financial targets) को पूरा करने के लिए आमतौर लोग सेविंग और क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन, दोनों मौजूद विकल्पों में से किसी एक का इस्तेमाल करते हैं। दूसरे विकल्प यानी क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन के जरिए तुरंत फंड का इंतजाम जल्दी से हो जाता है जबकि पहले विकल्प से कम अवधि वाले वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पहले से प्लानिंग करने की जरूरत पड़ती है. पहले विकल्प के जरिए लक्ष्य हासिल करने में थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। आज हम समझेंगे कि कम अवधि वाले वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए किस विकल्प का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर होगा। शॉर्ट टर्म फाइनेंशियल गोल क्या होते हैं? पहले उसके बारे में आइए जानते हैं।
वित्तीय लक्ष्यों को पूरा कर लेने की समय-सीमा के आधार पर आमतौर पर इन्हें तीन कैटेगरी- शॉर्ट टर्म, मिडियम और लॉन्ग-टर्म में बाटा जा सकता है। शॉर्ट टर्म वाले वित्तीय लक्ष्य वे होते हैं जिन्हें पूरा करने में कम समय की जरूरत पड़ती है। शॉर्ट टर्म गोल पूरा करने की समय-सीमा आमतौर पर 3 महीने से 3 साल के बीच होती है. दूसरे शब्दों में कहें तो इन वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने में मिडियम और लॉन्ग-टर्म वाले गोल से कम समय लगते हैं, ऐसे में शॉर्ट टर्म वाले वित्तीय लक्ष्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करने की जरूरत है। शॉर्ट टर्म वाले वित्तीय लक्ष्यों के यहां कुछ उदाहरण देख सकते हैं।
खुद और परिवार के लिए टर्म लाइफ इंश्योरेसं खरीदना
खुद और परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेसं खरीदना
मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट जैसे जरूरी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेना
शॉर्ट टर्म फाइनेंशियल गोल पूरा करने के लिए करें प्लान
घर की मरम्मत कराना