LOADING...

Back To Top

August 20, 2024

श्रेयस तलपड़े की मौत की खबर सुन परेशान हो गई बेटी, फिर एक्टर पिता ने तोड़ चुप्पी, बोले- ‘मैं जिंदा हूं और खुश हूं…’

By
  • 0

Shreyas Talpade On Death Rumours: श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) ने अपनी मौत की खबर को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने इसे झूठी अफवाह बताया साथ ही लिखा कि इसका कितना उनकी बेटी पर बुरा असर पड़ा है।

बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के लिए फेमस एक्टर श्रेयस तलपड़े पिछले कुछ समय से अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं। पिछले साल उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद एंजियोप्लास्टिक सर्जरी हुई थी। इसके बाद वो काफी स्वस्थ थे और काम पर वापस लौट चुके थे। लेकिन, पिछले दिनों एक बार फिर से उन्हें लेकर खबरें आने लगी थी कि उनका निधन हो गया। अब उनकी मौत की अफवाह ने सभी को सन्न कर दिया था। इस फेक न्यूज पर अब श्रेयस तलपड़े ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी। साथ ही बताया कि इसका कितना बुरा असर उनकी बेटी पर पड़ा है, जो काफी इमोशनल है।

श्रेयस तलपड़े ने इंस्टाग्राम पर लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने बताया कि वो खुश और स्वस्थ हैं। पोस्ट में एक्टर ने अपने चाहने वालों को धन्यवाद भी दिया है। एक्टर ने अपनी पोस्ट में उस फेक पोस्ट का भी जिक्र किया है, जिसमें उनकी मौत का दावा किया जा रहा था। इसे लेकर श्रेयस का मानना है कि ह्यूमर का लोग गलत इस्तेमाल करते हैं। इसकी वजह से असल में नुकसान पहुंच सकता है। एक्टर का मानना है कि लोगों का मजाक किसी पर भी भारी पड़ सकता है। इसकी वजह से सभी टेंशन में आ गए थे, जो लोग फिक्र करते हैं इसकी वजह से उनके इमोशन के साथ खेला जा रहा है।

श्रेयस ने पोस्ट में आगे अपनी बेटी की हालत के बारे में भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा, ‘मेरी बेटी रोज स्कूल जाती है। वो मेरी तबीयत बिगड़ने के बाद से मुझे लेकर काफी चिंता में रहती है। मेरी हेल्थ के बारे में हमेशा पूछती है। इस झूठी खबर ने मेरी बेटी के डर को और ज्यादा बढ़ा दिया। वो स्कूल के दोस्तों और टीचर्स से और ज्यादा सवाल करने लगी। जो लोग ऐसी झूठी मेरी मौत की खबर को बढ़ावा दे रहे हैं, इसे वहीं रोक दें। इससे होने वाले नुकसान के बारे में उन्हें सोचना चाहिए। कुछ लोग मेरी अच्छी सेहत की प्रार्थना करते हैं। ऐसे में ऐसी खबरें दिल तोड़ देती हैं।’

Prev Post

CineGram: सनी देओल की इस फिल्म के नाम पर रखा…

Next Post

Stree 2 BO Collection Day 5: 200 करोड़ के क्लब…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment