संभल सांसद के घर पर चलेगा बुलडोजर? अवैध निर्माण मामले में जिया उर रहमान बर्क को मिले नोटिस पर SDM ने क्या कहा
Sambhal News: संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क पर बिजली चोरी से लेकर हिंसा भड़काने के मामले में एक्शन हो चुका है लेकिन अब अवैध निर्माण को लेकर भी उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
Sambhal News: संभल से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद जिया उर रहमान बर्क (Zira Ur Rehman Barq) को बड़ा झटका लगा है, एक तरफ जहां उनके खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने की मांग इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) द्वारा रद्द कर दी गई, तो दूसरी ओर उन्हें अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस भेजा है, जिसके बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या उनके घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा?
दरअसल, संभल से सांसद (Sambhal MP) जिया उर रहमान बर्क को प्रशासन ने पहला नहीं बल्कि तीसरा नोटिस भेजा है। पहले नोटिस के बाद उन्होंने जवाब देने के लिए समाय मांगा था लेकिन दूसरे नोटिस के बाद उन्होंने किसी मुद्दे पर जवाब ही दिया, जिसके चलते उन्हें तीसरा नोटिस भेजा गया है।
SDM ने संभल सांसद को मिले नोटिस पर क्या कहा?
जिया उर रहमान को प्रशासन द्वारा मिले नोटिस पर संभल की एसडीएम डॉक्टर वंदना मिश्रा ने बयान जारी किया। एसडीएम ने कहा कि संभल के विनियमित क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण शुरू करने से पहले मानचित्र स्वीकृत कराना होता है, जो इस मामले में नहीं कराया गया।
अब आगे क्या होगी कार्रवाई?
संभल में क्यों रोकनी पड़ी बावड़ी की खुदाई?