LOADING...

Back To Top

January 27, 2025

‘सनातन धर्म वट वृक्ष है, संकट आया तो…’, ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के बाद CM योगी का एक और बड़ा बयान

By
  • 0

‘सनातन धर्म वट वृक्ष है, संकट आया तो…’, ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के बाद CM योगी का एक और बड़ा बयान

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति दुनिया में तलवार के दम पर नहीं बल्कि सद्भाव के उपदेश के जरिए पहुंची है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मौनी अमावस्या पर स्नान को लेकर तैयारियां का जायजा लिया। इसके बाद महाकुंभ में योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में एकता जरूरी है और भारत पर संकट आने का मतलब सनातन धर्म पर संकट आना है। उन्होंने कहा कि अगर संकट आ गया तो कई संप्रदाय सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति दुनिया में तलवार के दम पर नहीं बल्कि सद्भाव के उपदेश के जरिए पहुंची है। उन्होंने कहा कि चुनौतियां भी उतनी ही होती है जितना माहौल सकारात्मक होता है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी धर्म में दो चीजों पर ध्यान रखना होगा और सनातन धर्म एक वट वृक्ष है और इसकी तुलना झाड़ से मत करो।

सनातन धर्म वट वृक्ष है- योगी आदित्यनाथ

महाकुंभ जाने के लिए नहीं थे पैसे, तीन घरों में की चोरी, ऐसे पकड़ा गया आरोपी

महाकुंभ जाने के लिए नहीं थे पैसे, तीन घरों में की चोरी, ऐसे पकड़ा गया आरोपी

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने भी यही संदेश दिया कि एकता से ही देश अखंड रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत सुरक्षित रहेगा तो हर धर्म और संप्रदाय सुरक्षित रहेगा, लेकिन अगर भारत पर संकट आएगा तो सनातन धर्म पर संकट आएगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर सनातन धर्म के ऊपर संकट आएगा तो भारत में कोई भी संप्रदाय अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करेगा। इसलिए संकट न आने पाए, इसके लिए एकता का संदेश जरूरी है।

Prev Post

Haryana BJP: क्या मुसीबत में है हरियाणा की BJP सरकार?…

Next Post

Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस का बड़ा ऐलान- दिल्ली में…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment