सबपर होगी कार्रवाई केवल कृष्णा अभिषेक को मिली छूट, जैकी श्रॉफ की मिमिक्री कर सकते हैं ये कॉमेडियन
जैकी श्रॉफ ने कुछ समय पहले उनकी एक्टिंग डायलॉग व नाम को लेकर कानूनी कदम उठाया था। अब कृष्णा ने बताया है कि वो जैकी दादा की मिमिक्री कर सकते हैं, क्योंकि जैसी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ को ये पसंद है।
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने कुछ समय पहले अपने नाम, सरनेम, डायलॉग आदि को बिना इजाजत इस्तेमाल करने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे थे। बिना उनकी इजाजत के अगर किसी ने उनकी मिमिक्री, उनका नाम या स्टाइल कॉपी करने की कोशिश की तो उसपर कार्रवाई होगी। ऐसे में सबके मन में ख्याल आ रहे थे कि अब कृष्णा अभिषेक का क्या होगा, क्योंकि उनका जैकी श्रॉफ वाला एक्ट काफी पसंद किया जाता है। अब इसका जवाब सामने आ गया है, कृष्णा को उनकी एक्टिंग करने की पूरी छूट है।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने हाल ही में अपने व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू की थी। एक्टर ने उनकी सहमति के बिना उनके नाम, फोटो, आवाज और ‘भिडू’ शब्द के उपयोग के लिए कई संस्थाओं के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया था। कृष्णा अभिषेक को इसके बाद भी ‘लाफ्टर शेफ्स’ में जैकी की एक्टिंग करते देखा गया।
अब कृष्णा ने पिंकविला के साथ बात करते हुए कहा कि टाइगर श्रॉफ ने उन्हें कॉल किया था और कपिल शर्मा के शो में जैकी श्रॉफ की एक्टिंग करने के लिए उनकी तारीफ की थी। जैकी श्रॉफ ने खुद उनकी तारीफ की थी और कहा था कि वो ही केवल ऐसे हैं जो बहुत खूबसूरत तरीके से उनकी एक्टिंग करते हैं। कृष्णा अभिषेक अब फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आने वाले हैं, जिसमें जैकी श्रॉफ खलनायक की भूमिका में हैं।