LOADING...

Back To Top

January 5, 2025

‘सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी…’, रमेश बिधूड़ी के बयान पर बोली कांग्रेस- यह घटिया आदमी की मानसिकता

By
  • 0

Ramesh Bidhuri Statement on Priyanka Gandhi: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि वह कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे। अब यह वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद कांग्रेस पार्टी उन पर हमलावर है।

कांग्रेस ने बोला हमला

पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘यह बदतमीजी सिर्फ़ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत। उप्पर से ले कर नीचे तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे।’ वहीं कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी महिलाओं के खिलाफ है। बीजेपी के पूर्व सांसद और अब कालकाजी से पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी की प्रियंका गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी शर्मनाक है। यह बीजेपी का असली चेहरा है। क्या बीजेपी की महिला कार्यकर्ता, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी कुछ कहेंगे? इस महिला विरोधी भाषा और सोच के जनक खुद प्रधानमंत्री मोदी हैं, जिन्होंने ‘मंगलसूत्र’ और ‘मुजरा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पार्टी ने 29 उम्मीदवार घोषित किए हैं। कालकाजी से CM आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है। इस सीट पर कांग्रेस ने अलका लांबा को टिकट दिया है। यह कोई पहली बार नहीं है जब रमेश बिधूड़ी चर्चा का विषय बने हैं। इससे पहले उन्होंने 21 सितंबर 2023 को संसद में स्पेशल सेशन के दौरान बिधूड़ी ने BSP सांसद दानिश अली पर अभद्र टिप्पणी की थी। विवादों और विवादित बयान से रहा है भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी का पुराना नाता, पार्टी के अंदर और निर्वाचन क्षेत्र में ऐसी है छवि पढ़ें पूरी खबर…

Prev Post

RAW की मदद से मालदीव में बनना था भारत समर्थक…

Next Post

Porbandar Crash: कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 3 की…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment