सावधान! दिल्ली के इन रास्तों पर भारी जलभराव, घर से निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक पुलिस की ये एडवाइजरी
Delhi Traffic Police Advisory: भारी बारिश के बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई इलाकों में डायवर्जन को लेकर अपडेट जारी किया है. अगर आप भी बारिश के इस मौसम में घर से बाहर निकल रहे हैं तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी चेक करके ही निकलें.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश होने से उमस भरी गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन जलजमाव ने हालात खराब कर दिए. जगह-जगह पानी है, कहीं गड्ढों ने मुश्किल बढ़ा दी है तो कहीं अंडरपास बंद कर दिए गए हैं. बारिश के बीच घरों से बाहर निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस के लिए निकले लोगों को मुश्किल हो रही है.
इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई इलाकों में डायवर्जन को लेकर अपडेट जारी किया है. अगर आप भी बारिश के इस मौसम में घर से बाहर निकल रहे हैं तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी चेक करके ही निकलें.