सिर्फ 30 मिनट में मेरठ से साहिबाबाद, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS corridor का नया स्टेशन, जानें किराया, टाइमिंग और स्टॉपेज
Meerut to Sahibabad in just 30 minutes: मेरठ से साहिबाबाद के बीच की दूरी अब डेढ़ से दो घंटे की जगह सिर्फ 30 मिनट में पूरी की जा सकेगी।
Meerut to Sahibabad in just 30 minutes: मेरठ और राजधानी दिल्ली के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए लगातार नए फैसले लिए जा रहे हैं। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने रविवार (18 अगस्त) को आम यात्रियों के लिए मेरठ साउथ RRTS स्टेशन की शुरुआत कर दी। नए 8 किलोमीटर के सेक्शन के खुलने के साथ ही अब दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर (Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS corridor) की लंबाई बढ़कर 42 किलोमीटर हो गई है। अब गाजियाबाद में साहिबाबाद और मेरठ में मेरठ साउथ तक कुल 9 स्टेशन कनेक्ट हो गए हैं।
सबसे खास बात है कि नमो भारत ट्रेन सर्विसेज शुरू होने के साथ ही मेरठ से साउथथ से साहिबाबाद के बीच लगने वाला समय बेहद कम हो जाएगा। अभी यह दूरी डेढ़ से दो घंटे में कवर होती है जबकि नमो भारत से इसे सिर्फ 30 मिनट में ही पूरा किया जा सकेगा।
मेरठ साउथ स्टेशन एक तरह से मेरठ का एंट्री पॉइन्ट है। इस स्टेशन के खुलने से मोहिउद्दीनपुर, भुरबराल, बहादुरपुर, अमीनगर, छज्जूपुर, खरखौदा, कादराबाद और आसपास के एरिया में रह रहे लोगों को फायदा होगा।
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि नमो भारत ट्रेन का साहिबाबाद से मेरठ जाने के लिए एक तरफ का किराया 110 रुपये होगा। और गाजियाबाद से मेरठ साउथ के लिए 90 रुपये का टिकट लगेगा।
कौन है दिल्ली का सबसे अमीर बिजनेसमैन? 2,97,990 करोड़ रुपये की नेट वर्थ, हर दिन 5.6 करोड़ का दान, जानें क्या है नाम और काम
नमो भारत का स्टैंडर्ड क्लास किराया क्या है?
नमो भारत ट्रेन पूरे रूट पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच शुरू होगा। मेरठ साउथ और साहिबाबाद – दोनों स्टेशनों से पहली ट्रेन सुबह 6 बजे शुरू होगी। जबकि आखिरी डिपार्चर रात 10 बजे शुरू होगा।