LOADING...

Back To Top

December 29, 2024

‘हम साउथ कोरिया के लोगों के साथ खड़े हैं’, विमान हादसे पर भारत की ओर से सामने आई प्रतिक्रिया

By
  • 0

साउथ कोरिया में भारत के राजदूत अमित कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज मुआन हवाई अड्डे पर हुए दुखद विमान हादसे की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हम शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।”

साउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए हवाई जहाज हादसे में अब तक 176 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना बनी हुई है। हादसे को लेकर भारत की ओर से भी बयान सामने आ गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कोरिया के मुआन शहर में हुए हादसे के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है जिसमें अब तक कम से कम 176 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा  एयरपोर्ट पर रविवार को लैंडिंग के वक़्त हुआ है।

भारत की ओर से क्या कहा गया है?

साउथ कोरिया में भारत के राजदूत अमित कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज मुआन हवाई अड्डे पर हुए दुखद विमान हादसे की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हम शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। भारतीय दूतावास इस कठिन घड़ी में कोरिया गणराज्य के लोगों और सरकार के साथ एकजुटता से खड़ा है।” जानकारी के मुताबिक जेजू एयर का यह विमान बैंकॉक से दक्षिण कोरिया जा रहा था।

मुआन हवाई अड्डे पर हुए हादसे के कारणों को लेकर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक विमान काफी देर तक लैंडिंग की कोशिश करता रहा। एक अधिकारी ने कहा कि विमान से एक पक्षी टकरा गया था।

बीबीसी हिन्दी ने समाचार एजेंसी योनहेप के मुताबिक लिखा है कि पक्षी का टकराना इसका एक कारण नजर आ रहा है। देश के परिवहन मंत्रालय ने कहा कि नियंत्रण टावर ने दुर्घटना से पहले विमान को पक्षी के टकराने की चेतावनी भेजी थी, आगे की जांच जारी है। आंकड़ों के मुताबिक यह लगभग तीन दशकों में दक्षिण कोरियाई एयरलाइन से जुड़ी सबसे भीषण हवाई दुर्घटना है और यह देश की अब तक की सबसे घातक दुर्घटना बनने की राह पर है। अधिकारियों ने कहा कि इसके लैंडिंग गियर में खराबी आ गई थी, यह भी एक कारण माना जा सकता है।

Prev Post

महाराष्ट्र विधानसभा में BJP की बड़ी जीत के बाद RSS…

Next Post

iPhone 15, iPhone 15 Pro की कीमत धड़ाम, सेल में…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment