हरियाणा: EB की टीम पर नूंह में हमला, 24 – 25 लोगों ने घेरकर बरसाए पत्थर, जबरन छुड़ा ले गए ट्रैक्टर – ट्रॉली, देर से पहुंची पुलिस
Haryana News: नूंह पुलिस ने बताया कि आरोपी हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो टीम से एक ट्रैक्टर – ट्रॉली छुड़ाकर ले गए। EB टीम ने इसे ऑपरेशन के दौरान पकड़ा था।
नूंह में अवैध खनन की शिकायत पर जांच के लिए पहुंची हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो (HSEB) की टीम पर हमला हुआ है। इस हमने में EB टीम के दो ऑफिसर घायल हो गए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने नूंह पुलिस के हवाले से जानकारी दी है कि हरियाणा EB की टीम नूंह जिले के घाटा शमशाबाद गांव में जांच के लिए पहुंची थी, इसी दौरान यह हमला हुआ। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इसी दौरान आरोपी हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो टीम से एक ट्रैक्टर – ट्रॉली छुड़ाकर ले गए। EB टीम ने इसे ऑपरेशन के दौरान पकड़ा था।
FIR दर्ज – इस मामले में नूंह में हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो (HSEB) पुलिस स्टेशन में SHO इंस्पेक्टर सूरजमल द्वारा फिरोजपुर झिरका थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। भारतीय न्याय संहिता और अन्य कानूनों के तहत तीन नामजद आरोपियोंऔर 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
’20 – 25 लोगों ने बरसाए पत्थर’
जिमी कार्टर के नाम पर जो हरियाणा का गांव है उसका पुराना नाम पता है?
उन्होंने आरोप लगाया कि वो ट्रैक्टर – ट्रॉली जंगल की तरफ दौड़ा ले गए, एक ड्राइवर ट्रैक्टर गांव में ले गया। दो ट्रैक्टर – ट्रॉली मेरे सामने से जा रहे थे और उनमें से एक के ड्राइवर ने ट्रॉली मेरे सामने खाली कर दी और भाग गया। इसके बाद उन्होंने फिरोजपुर झिरका के SHO को मदद के लिए बुलाया लेकिन उससे पहले ही 20 – 25 लोग आए और उनपर पत्थर बरसाने लगे।