हाथी की सुस्त चाल को करना दुरुस्त, आकाश का भविष्य… आज BSP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक
मायावती का अभी रिटायर होने का कोई इरादा नहीं है, इसी वजह से उनका अध्यक्ष चुना जाना तय है। यह जरूर है कि भतीजे आकाश आनंद को लेकर कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है।
बहुजन समाज पार्टी की आज मंगलवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में इस बात को लेकर कोई सस्सपेंस नहीं है कि बसपा फिर मायावती को अपना अध्यक्ष चुनने जा रही है। असल में पह पहले ही साफ हो गया था कि मायावती का अभी रिटायर होने का कोई इरादा नहीं है, इसी वजह से उनका अध्यक्ष चुना जाना तय है। यह जरूर है कि भतीजे आकाश आनंद को लेकर कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है।
असल में आकाश आनंद को मायावती ने अपना उत्तराधिकारी जरूर घोषित कर दिया है, लेकिन अभी सीमित जिम्मेदारियां ही उनके खाते में गई हैं। इस बैठक के दौरान उनके सियासी भविष्य को लेकर नई रूपरेखा तय हो सकती है। इस समय उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उसे लेकर भी बसपा की रणनीति मायने रखने वाली है। मायावती पहले ही ऐलान कर चुकी हैं कि सभी सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी, ऐसे में अब कई बिंदुओं पर बैठक में चर्चा होने वाली है।
बीजेपी में शामिल होंगे चंपई सोरेन
इसके ऊपर कोटे में काटा वाला आदेश में भी मायावती को एक भरोसा दे रहा है। उन्हें लग रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ जाकर वे दलित समाज को फिर एकमुश्त अपने पक्ष में कर पाएंगी। इसी वजह से वे पूरे देश में इस मुद्दे को लेकर समर्थन जुटाना चाहती हैं। उनकी तरफ से केंद्र सरकार से भी मांग की गई है कि इस फैसले को पलटा जाए। अब यह सब कवायद मायावती अपने खोए जनाधार को फिर हासिल करने के लिए करना चाहती हैं। उन्हें इस बात का अहसास है कि अगर दलित वोट भी फिर वापस आ जाए, कई सीटों पर उनकी स्थिति मजबूत हो जाएगी।