LOADING...

Back To Top

September 3, 2024

हेलिकॉप्टर ध्रुव की इमरजेंसी लैंडिंग, 2 पायलट लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By
  • 0

वायुसेना के एक हेलिकॉप्टर की अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। इस पर सवार दोनों पायलट लापता हो गए हैं। इनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

भारतीय कोस्टगार्ड के हेलिकॉप्टर ध्रुव की अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। इस पर सवार दो पायलट और एक डाइवर लापता बताए जा रहे हैं। एक क्रू मेंबर को बचा लिया गया है। यह हेलिकॉप्टर गुजरात में बाढ़ और राहत कार्य में जुटा था।

जानकारी के मुताबिक गुजरात में आई बाढ़ में राहत बचाव कार्य के लिए 4 जहाज और दो एयरक्राफ्ट्स लगाए गए थे। कोस्टगार्ड ने अब तक अभियान में करीब 70 लोगों को बचाया है। रात करीब 11 बजे इस हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद टोही विमान को खोज के लिए निकाला गया। इसने एक डाइवर को तो बचा लिया लेकिन तीन लोगों की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

एएलएच हेलीकॉप्टर 2 सितंबर को गुजरात के पोरबंदर तट से मोटर टैंकर हरी लीला से चालक दल के एक घायल सदस्य को बचाने के लिए रात 11 बजे उड़ा था। थोड़ी ही देर बाद हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी जिससे वह समुद्र में गिर गया। रेस्क्यू ऑपरेश के लिए चार जहाज तथा दो विमान तैनात किए हैं। जानकारों के अनुसार ध्रुव हेलिकॉप्टरों के डिजाइन के चलते भी समस्याएं आ रही हैं। बीते साल कई हेलिकॉप्टरों को उतार लिया गया था। हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल्स लिमिटेड की ओर से इन हेलिकॉप्टर्स के अपग्रेडेशन की प्रक्रिया चल रही थी।

Prev Post

‘न्याय न देने वाले अधिकारियों पर हो कार्रवाई…’, बुलडोजर नीति…

Next Post

जिन फूफा की हत्या के कारण सुरेश रैना ने छोड़ा…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment