हॉरर-कॉमेडी मूवी Munjya के पार्ट 2 के लिए हो जाइए तैयार, इस दिन आ रही है ‘महा मुंज्या’
Horror-comedy Universe: हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म मुंज्या का सीक्वल अनाउंस हो गया है। ये फिल्म साल 2027 में रिलीज होगी।
साल 2024 हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के लिए शानदार रहा, इस साल की शुरुआत में जहां मुंज्या आई वहीं अगस्त में मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी। नए साल पर मैडॉक फिल्म्स ने ऐसी गुड न्यूज दी जिसके लिए फैंस तैयार नहीं थे। मैडॉक फिल्म्स ने 8 हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की घोषणा की है। जिसमें स्त्री 3, भेड़िया 2 के साथ मुंज्या का दूसरा पार्ट भी शामिल था। आइए आपको बताते हैं वो 8 फिल्में कौन-कौन सी हैं और ये फिल्में कब आएंगी?
हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में 8 बड़ी फिल्मों की अनाउंसमेंट हुई है जिसमें महा मुंज्या भी शामिल है। महा मुंज्या साल 2027 में रिलीज होगी। आइए जानते हैं सभी 8 फिल्मों की रिलीज डेट।
फिल्म में नहीं है कोई भूत, फिर भी इस Horror Movie को देखते वक्त हलक में अटक जाएगी सांस, असली घटना पर है बेस्ड