LOADING...

Back To Top

September 2, 2024

10000mAh बड़ी बैटरी वाला Poco Pad भारत में लॉन्च, 12.1 इंच बड़ी स्क्रीन, जानें कीमत व खूबियां

By
  • 0

Poco Pad Launched: पोको पैड टैबलेट को भारत में Redmi Pad Pro के रीब्रैंडेड वेरियंट के तौर पर लॉन्च किया गया है।

Poco Pad launched: पोको ने भारतीय मार्केट में अपना नया ऐंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च कर दिया है। Poco Pad भारत में कंपनी का पहला ऐंड्रॉयड टैबलेट है। इस टैबलेट को मई 2024 में ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया गया था। बता दें कि यह टैबलेट Redmi Pad Pro का रीब्रैंडेड वर्जन है।नए पोको पैड में 10000mAh बड़ी बैटरी, Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें पोको के इस लेटेस्ट टैबलेट में क्या-कुछ है खास…

पोको पैड के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 23,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 25,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन को कोबाल्ट ब्लू और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है।

लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक SBI, HDFC और ICICI बैंक कार्ड के तहत 3000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा सेल के पहले दिन कंपनी छात्रों को 1000 रुपये डिस्काउंट भी दे रही है जिससे इस डिवाइस की प्रभावी कीमत घटकर 19,999 रुपये रह जाएगी।

पोको पैड टैबलेट में 12.1 इंच LCD स्क्रीन दी गई है जो 2.5K (2560×1600 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 294ppi है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ AdaptiveSync रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।

Poco Pad Price in India
आधार कार्ड पास है तो जरूर जान लें ये बात! ऐसे करें लॉक, कभी कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल यानी No Fraud

पोको के इस टैबलेट में क्वाड-स्पीकर सेटअप, डॉल्बी एटमॉस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। पोको पैड में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में Adreno 710 GPU है। इस टैब में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में 8GB रैम दी गई है।

Poco Pad टैबलेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS के साथ आता है। इसे पावर देने के लिए 10000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 280 × 181.85 × 7.52mm वजन 571 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी 2.0 दिए गए हैं। इस टैबलसेट में रियर पर अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

Prev Post

SBI MF: हर दिन 37 रुपये की बचत का करिश्मा,…

Next Post

SEBI नोटिस पर पेटीएम का बयान, IPO में ‘गड़बड़ी’ के…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment