LOADING...

Back To Top

August 3, 2024

2000 से कम में हवाई सफर का मौका, Tata की सस्ती एयरलाइन लाई Freedom Offer, जानें कहां से करें फ्लाइट टिकट बुक

By
  • 0

Air India Express Freedom Sale: एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्रीडम सेल के तहत ग्राहक Xpress Lite फेयर के साथ 1947 रुपये की शुरुआती कीमत पर हवाई यात्रा कर सकते हैं।

Air india Express Offer: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने ग्राहकों के लिए नई सेल का ऐलान कर दिया है। टाटा की किफायती एयरलाइन ने देश की आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर नई Freedom Sale का आयोजन किया है। ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्रीडम सेल’ के तहत ग्राहक Xpress Lite के साथ 2000 रुपये से कम में भी टिकट बुक कर सकते हैं। जी हां, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी है कि इस सेल में 1947 रुपये की शुरुआती कीमत पर टिकट बुक किए जा सकते हैं। आपको बताते हैं कि आप कहां से Tata Express Freedm Offer के तहत फ्लाइट बुक कर सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि नई फ्रीडम सेल के तहत ग्राहक Air India Express की वेबसाइट से फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं। इस सेल के तहत 5 अगस्त से कम दाम पर टिकट बुक की जा सकती हैं। गौर करने वाली बात है कि इस सेल के तहत बुक की जाने वाली फ्लाइट टिकट के लिए 30 सितंबर 2024 तक यात्रा करनी होगी। फ्लाइट टिकट पर यह डिस्काउंट ऑफर घरेलू और इंटरनेशनल रूट के लिए है।

एयरलाइन दिल्ली-जयपुर (Delhi-Jaipur), बेंगलुरू-गोवा (Bengaluru-Goa), दिल्ली-ग्वालियर (Delhi-Gwalior) समेत कई रूट पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। टाटा की यह सस्ती एयरलाइन कुल 15 इंटरनेशनल और 32 घरेलू डेस्टिनेशन के लिए फ्रीडम सेल में फ्लाइट टिकट किफायती दाम पर ऑफर कर रही है।

आपको बता दें कि airindiaexpress की वेबसाइट पर Xpress Lite किराए के साथ एक्सक्लूसिव ज़ीरो-चेक-इन बैगेज का एक्सेस मिलता है। एक्सप्रेस लाइट फेयर्स के साथ यूजर्स बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए अतिरिक्त 3 किलोग्राम केबिन बैगेज प्री-बुक कर सकते हैं। इसके अलावा डोमेस्टिक फ्लाइट में 15 किलोग्राम भारी अतिरिक्त बैगेज के लिए 1000 रुपये चेक-इन बैगेज और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 20 किलोग्राम भारी एक्स्ट्रा बैगेज के लिए 1300 रुपये देने होंगे।

एयर इंडिया एक्सप्रेस लॉयल्टी मेंबर्स को एक्सक्लूसिव डिस्काउंट मिलता है और यूजर्स एयरलाइन पर 8 प्रतिशत NeuCoins अर्न कर सकते हैं। इसके अलावा सीनियर सिटीज़ंस, छात्र, SMEs, डॉक्टर और नर्स व सैनिक और उनके डिपेंडेंट्स को भी एयरलाइन की वेबसाइट पर स्पेशल डिस्काउंट पर फ्लाइट टिकट बुक करने का विकल्प मिलता है।

Prev Post

LPG Price Hike: महंगाई का फिर बड़ा झटका, आज से…

Next Post

Rules Change: आज से बदल गये FASTag, क्रेडिट कार्ड सहित…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment