LOADING...

Back To Top

December 29, 2024

9520mAh बड़ी बैटरी वाले OnePlus Pad टैबलेट की बाजार में जोरदार एंट्री, इसमें है 512GB स्टोरेज, जानें कीमत

By
  • 0

OnePlus Pad Launched: वनप्लस पैड टैबलेट को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट और 11.61 इंच बड़ी स्क्रीन के साथ उपलब्ध कराया गया है। जानें सारे फीचर्स….

OnePlus Pad Launched: वनप्लस ने गुरुवार को चीन में अपना नया टैबलेट OnePlus Pad लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसी इवेंट में OnePlus Ace 5 Series से भी पर्दा उठाया। वनप्लस पैड को Oppo Pad 3 के रीब्रैंडेड वेरियंट के तौर पर पेश किया गया है। नए वनप्लस पैड में 11.61 इंच बड़ी एलसीडी स्क्रीन, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट और ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 दिया गया है। आपको बताते हैं नए वनप्लस टैबलेट (OnePlus Tablet) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

OnePlus Pad Price

वनप्लस पैड के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत चीन में 2099 युआन (करीब 24,000 रुपये) रखी गई है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,399 युआन (करीब 28,000 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,699 युआन (करीब 31,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है। वनप्लस पैड के टॉप-एंड 12 जीबी रैम 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,099 युआन (करीब 36,000 रुपये) में पेश किया गया है। यह टैबलेट डीप एश और टुंड्रा ग्रीन कलर में आता है।

वनप्लस पैड में 11.61 इंच 2.8K (2,800 x 2,000 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज़ है। वहीं स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 700 निट्स तक है। टैबलेट में 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट मिलता है। इस डिवाइस में Arm Mali-G615 MC6 GPU मौजूद है। OnePlus के इस टैबलेट में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

वनप्लस का यह टैबलेट ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 के साथ आता है। डिवाइस का डाइमेंशन 257.75 x 189.11 x 6.29mm और वजन 533 ग्राम है।

कैमरे की बात करें तो वनप्लस पैड में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिवाइस को पावर देने के लिए 9520mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो वनप्लस पैड में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।

Prev Post

बड़ी बैटरी वाले OnePlus Ace, OnePlus Ace 5 Pro स्मार्टफोन…

Next Post

Bollywood News Updates: हनी सिंह के साथ ‘शीशे वाली चुन्नी’…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment