LOADING...

Back To Top

July 27, 2024

IFSO ने क्रिप्टो चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत 3 गिरफ्तार

By
  • 0

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट में शिल्पा जायसवाल नामक महिला की शिकायत मिली थी. इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि वह अपने फोन में क्रिप्टो करेंसी ट्रस्ट वॉलेट चला रही थीं. जिसमें करीब 6 BTC का बैलेंस था. 4 जुलाई को जब वह विदेश यात्रा पर थीं, तो उन्हें पता चला कि किसी ने उनके क्रिप्टो वॉलेट से सारे BTC चुरा लिए हैं.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने क्रिप्टो चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मास्टरमाइंड और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी 6 BTC (करीब 3 करोड़ रुपये) की चोरी में शामिल थे. मामले में पुलिस ने करीब 1.25 करोड़ रुपये नकद, 2.32 BTC, 9600 USDT बरामद किए हैं, जो चोरी की गई रकम का करीब 90% है.

दरअसल, IFSO में शिल्पा जायसवाल नामक महिला की शिकायत मिली थी. इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि वह अपने फोन में क्रिप्टो करेंसी ट्रस्ट वॉलेट चला रही थीं. जिसमें करीब 6 BTC का बैलेंस था. 4 जुलाई को जब वह विदेश यात्रा पर थीं, तो उन्हें पता चला कि किसी ने उनके क्रिप्टो वॉलेट से सारे BTC चुरा लिए हैं.

Prev Post

ऑपरेशन चक्र-2 के तहत 7 ठिकानों पर छापेमारी… CBI ने…

Next Post

Monsoon Update: उत्तर-पश्चिम भारत में फिर एक्टिव हो रहा मॉनसून,…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment