Google Maps New Features: फ्लाईओवर लेना है या नीचे जाना है? गूगल मैप्स के इस फीचर से कन्फ्यूजन खत्म, मेट्रो टिकट भी होगा बुक
Google Maps India New Features Flyovers: गूगल मैप्स ने भारत में लॉन्च किया नया फ्लाईओवर कॉलआउट फीचर। जानें इसमें क्या है खास…
Google Maps New Features: Google Maps ने भारतीय यूजर्स के लिए खासतौर पर कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। अब भारतीय यूजर्स आसानी से गूगल मैप्स के जरिए EV चार्जिंग पॉइन्ट सर्च कर सकेंगे। इसके अलावा कुछ भारतीय शहरों में यूजर्स मेट्रो टिकट भी बुक कर पाएंगे। लेकिन सबसे खास है गूगल के इस ऐप में मिलने वाला नया ‘Flyover Feature’ जिसकी मांग लंबे समय से हो रही थी।
सबसे खास बात है कि नए गूगल मैप्स फीचर (Google Maps Feature) के जरिए यूजर्स यह जान सकेंगे कि उन्हें फ्लाईओवर जाना है या फिर इसके पास बने सर्विस रोड पर टर्न करना है। Google Maps India की जनरल मैनेजर, ललिता रमानी ने नए फीचर्स लॉन्च के समय कहा, ‘फ्लाईओवर गाइडेंस को लेकर यूजर्स पिछले काफी समय से फीचर लाने की मांग कर रहे थे, हमने उनकी बात सुन और अब उस फीचर को लाया गया है।’
गूगल का कहना है कि रास्ते में गूगल अब रूट्स के साथ आने वाले फ्लाईओवर के बारे में भी जानकारी देगा ताकि वे यह फैसला कर सकें कि उन्हें कहां जाना है। बता दें कि यूजर्स की मदद करने के लिए फ्लाईओवर से जुड़े दिशा-निर्देश वाले कई फीचर्स पहले से दूसरे डिजिटल मैप प्लेटफॉर्म्स जैसे MapMYIndia पर उपलब्ध हैं। Mappls के मालिकाना हक वाले इस डिजिटल मैप में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
Paris Olympics 2024 Google Doodle: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज आज से, गूगल ने बनाया रंग-बिंरगा डूडल, जानें क्या खास
टेक दिग्गज ने यह भी कहा कि कंपनी ElectricPe, Ather, Kazam और Statiq जैसे ईवी चार्जिंग प्रोवाइडर्स और डेटा एग्रिगेटर्स के साथ मिलकर देश में 8000 से ज्यादा चार्जिंग लोकेशन एड करने की योजना बना रही है।
गूगल मैप्स की जनरल मैनेजर ने कहा, ‘हम भारत में EV वाहनों- कार और दो-पहिया में बढ़ोत्तरी देख रहे हैं और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ईवी ड्राइवर्स को उनकी जरूरत की जानकारी मिल सके।’