Share Market Crash: खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार, Sensex में 671 अंकों की बड़ी गिरावट, Nifty 200 पॉइंट फिसला
Share Market Crash: शेयर मार्केट में आज कारोबार खुलते ही दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी क्रैश हो गए।
Share Market Crash: आज (25 जुलाई 2024) सुबह भारतीय शेयर मार्केट जोरदार गिरावट के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी 50 (NSE Nifty 50) दोनों सूचकांक गिरकर खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 671 अंक गिरकर 79,477.83 अंक पर खुला जबकि निफ्टी 202.7 अंक फिसलकर 24,210.80 अंक पर पहुंचा।
दुनिया के 10 सबसे पावरफुल पासपोर्ट: रैंकिंग में सबसे आगे ये देश, जानें भारत का Passport कितना ताकतवर, चेक करें फुल लिस्ट
Axis Bank का शेयर प्राइस आज सुबह कारोबार में करीब 6 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया। बता दें कि बुधवार को ही कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए थे जो उम्मीदों के मुताबिक नहीं थे। NSE पर शेयर का दाम 1168 रुपये रह गया।