Paris Olympics 2024: अर्जुन बबूता, धीरज-अंकिता और अब मनु… पेरिस में तीसरी बार हाथ में आकर फिसला पदक
मनु भाकर 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में चौथे स्थान पर रही।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अब तक तीन मेडल जीते हैं। हालांकि यह संख्या छह हो सकती थी। पेरिस में तीन बार ऐसे मौके आए जब भारतीय खिलाड़ियों के हाथों में मेडल आकर चूक गया। बेहद कम अंतर ने खिलाड़ियों को पोडियम से दूर कर दिया। निशानेबाज अर्जुन बबूता, तीरंदाज धीरज और अंकिता भक्त के बाद पिस्टल शूटर मनु भाकर भी इस लिस्ट में शामिल हो गई। उनके हाथ में मेडल आया और फिर फिसल गया। पीटी उषा, मिल्खा सिंह औऱ जॉयदीप करमाकर जैसे खिलाड़ियों के चौथे स्थान के क्लब में इस बार कुछ नए नाम भी शामिल हुए हैं।
अर्जुन बबूता का मेंस 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मुकाबले में चौथे स्थान पर रहे। वह शुरुआत में दूसरे नंबर पर चल रहे थे, लेकिन अंत में उनकी लय बिगड़ गई। अर्जुन की फाइनल में शुरुआत अच्छी रही, लेकिन फिर उनकी लय टूट गई। वह 208.4 अंक के चौथे स्थान पर रहे।
भारत के पास तीरंदाजी में ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल लाने का मौका था लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाए। सभी को हैरान करते हुए अंकिता भक्त और धीरज ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में जगह पक्की की थी। उनका सामना अमेरिका से था जिन्हें बहुत मजबूत दावेदार नहीं माना जाता है। धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भक्त की मिक्स्ड टीम अमेरिका के ब्रैडी एलिसन और केसी कॉफहोल्ड से 2-6 से हार गई। भारत ने 37-38, 35-37, 38-34, 35-37 से मैच गंवाया।
दो बार ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी मनु भाकर से देश को 25 मीटर इवेंट में भी मेडल की उम्मीद थी। हालांकि वह ऐसा नहीं कर पाईं। शुरुआत कुछ सीरीज के साथ ने फाइनल में शुरुआत से ही टॉप थ्री में थीं। हालांकि पांचवें एलमिनेशन राउंड के बाद वह क्वालिफाइंग राउंड में टॉप पर रही हंगरी की मेजर वैरोनिका के खिलाफ उन्हें शूट ऑफ खेलना पड़ा। मनु केवल एक अंक के कारण शूट ऑफ हारी और ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका चूक गई।