LOADING...

Back To Top

August 3, 2024

मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी के लिए क्या है प्लान, अपनी इंजरी को लेकर भी किया खुलासा

By
  • 0

मोहम्मद शमी ने अपनी इंजरी और टीम इंडिया में वापसी को लेकर अपने प्लान का खुलासा किया।

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। शमी 19 नवंबर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत की दिल तोड़ने वाली हार के बाद से एक्शन से बाहर हैं। उन्होंने फरवरी 2024 में टखने की सर्जरी करवाई थी और अब शमी ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में नेट्स में गेंदबाजी शुरू कर दी है। अब टीम इंडिया में वापसी करने के लिए शमी घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेंगे।

शमी ने कोलकाता में ईस्ट बंगाल क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कहा कि यह कहना मुश्किल है कि मैं कब वापस आऊंगा। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं, लेकिन उम्मीद है कि आप मुझे भारत की जर्सी पहनने से पहले बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए देख पाएंगे। मैं बंगाल के लिए दो-तीन मैच खेलूंगा और इसके लिए पूरी तरह तैयार रहूंगा। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों को नेशनल टीम में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की बात पहले ही कह दी है। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सभी क्रिकेटरों को निर्देश दिया है कि जब भी वे राष्ट्रीय टीम से मुक्त हों घरेलू क्रिकेट खेलें।

शमी ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि आईपीएल 2024 और टी20 विश्व कप 2024 जैसे प्रमुख टूर्नामेंटों से पहले उनकी चोट इतनी गंभीर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी चोट इतनी गंभीर होगी। टी20 विश्व कप के बाद इसे ठीक करने की योजना थी, क्योंकि पिछले साल के वनडे विश्व कप के बाद आईपीएल और आईसीसी टी20 मेगा इवेंट होने वाले थे। शमी ने आगे कहा कि मेरी योजना तो कुछ और थी, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप के दौरान मेरी चोट इतनी गंभीर हो गई कि मुझे भी आगे खेलना सही नहीं लगा। यहां तक ​​कि डॉक्टर भी यह नहीं समझ पाए कि चोट इतनी गंभीर हो जाएगी और इसे ठीक होने में इतना समय लगेगा। शमी अपनी इंजरी की वजह से गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाए थे और भारत के टी20 विश्व कप 2024 का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे।

Prev Post

Ind vs SL 2nd ODI Playing 11, Dream11 Prediction: क्या…

Next Post

Delhi Premier League: दिल्ली प्रीमियर लीग के लिए इस टीम…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment