Paris Olympics: भारतीय हॉकी टीम का शेड्यूल तय, जानें अगले राउंड में किसका करेगी सामना; सेमीफाइनल में कौन देगा टक्कर
भारत की पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से मात दी। यह टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप मैच था। ग्रुप की चुनौती अब खत्म हो चुकी है। अब असल परीक्षा शुरू होने वाली है। नॉकआउट की परीक्षा। जहां हर मैच करो या मरो का मैच है। जानिए कितना मुश्किल है भारत का आगे का सफर।
ग्रुप बी में पांच मैच में चार जीत और एक ड्रॉ के साथ बेल्जियम टॉप पर स्थान रहा। भारत तीन जीत, एक ड्रॉ और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रहा। ऑस्ट्रेलिया तीसरे और अर्जेटीना ने चौथे स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। वहीं दूसरे ग्रुप से ब्रिटेन, स्पेन, नेदरलैंड्स और जर्मनी ने भी क्वालिफाई किया।
भारत क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन का सामना करेगा। वहीं ग्रेट ब्रिटेन जिसे हराकर भारत टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचा था। अगर भारत एक बार फिर यह बाधा पार करता है तो उसका सामना जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच होने वाले हॉकी क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा। भारत ने ग्रुप राउंड में अर्जेंटीना के खिलाफ ड्रॉ खेला था।