South Adda: एक्स वाइफ सामंथा या मंगेतर शोभिता धुलिपाला, कौन है ज्यादा अमीर? नागा चैतन्य से बेहद कम है होने वाली पत्नी की नेटवर्थ
Naga Chaitanya and Shobhita Dhulipala Net Worth: नागा चैतन्य ने हाल ही में शोभिता धुलिपाला संग सगाई की है। इसके बाद वो शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब आपको एक्टर की एक्स वाइफ सामंथा और मंगेतर शोभिता की नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं कि कौन ज्यादा अमीर है।
साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला ने 8 अगस्त को सगाई कर ली थी। इनकी इंगेजमेंट की जानकारी खुद एक्टर के पिता नागार्जुन अक्किनेनी ने फोटोज शेयर करके दी थी। नागा चैतन्य, सामंथा से तलाक के बाद अपने शोभिता के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में थे। दोनों में से किसी ने भी कभी रिश्ते पर बात नहीं की। लेकिन, सगाई के बाद अपने रिश्ते पर ऑफिशियल मुहर लगा दी। लेकिन, क्या आपको पता है कि शोभिता, नागा चैतन्य से कमाई के मामले में काफी पीछे हैं? चलिए बताते हैं साथ ही ये भी बताते हैं एक्टर की एक्स वाइफ सामंथा या फिर मंगेतर शोभिता, कौन ज्यादा अमीर है। चलिए जानते हैं इनकी नेटवर्थ के बारे में…
साउथ एक्टर नागा चैतन्य की तरह शोभिता भी सिनेमा जगत का जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने हिंदी के साथ ही साउथ में भी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। लेकिन, कमाई के मामले में होने वाली पति से शोभिता पीछे हैं। न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें तो नागा चैतन्य 154 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। वहीं, उनके पिता नागार्जुन की नेटवर्थ उनसे कई गुना है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 3100 करोड़ रुपए है। वो साउथ के सबसे अमीर अभिनेता की लिस्ट शुमार हैं। ऐसे में शोभिता तो होने वाले ससुर से कई गुना पीछे हैं।
इसके साथ ही नागा चैतन्य की फीस की बात की जाए तो इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, वो हर फिल्म या वेब सीरीज के लिए 5 से 10 करोड़ रुपए बतौर फीस लेते हैं। कहा जाता है कि ‘धूथा’ में अपने ओटीटी डेब्यू के लिए, उन्होंने कथित तौर पर 5 से 8 करोड़ रुपए फीस ली थी। वहीं, बॉलीवुड की पहली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में अपने रोल के लिए 5 करोड़ रुपए लिए थे।