LOADING...

Back To Top

August 20, 2024

रेलवे ने कर दिया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान! इस बड़े फेस्टिवल पर दौड़ेंगी लोगों को नहीं होगी परेशानी, चेक करें ट्रेन लिस्ट, शेड्यूल, रूट और स्टॉपेज

By
  • 0

Southern Railway announces special trains: वेलांकन्नी उत्सव के मौके पर दक्षिण रेलवे ने कुछ नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। देखें फुल लिस्ट…

Southern Railway announces special trains: वेलांकन्नी चर्च उत्सव के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ होने की उम्मीद है। 19 अगस्त (सोमवार) को दक्षिण रेलवे ने इस त्यौहार पर आसान आवाजाही को ध्यान में रखते हुए नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। नई स्पेशल ट्रेनों को खासतौर पर फेस्टिवल के समय होने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर चलाया गया है।

स्पेशल ट्रेन संख्या- 06115 और 06116 को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल और वेलांकन्नी के बीच चलाया जाएगा ताकि फेस्टिवल पर जाने वाले लोगों के लिए ज्यादा विकल्प सुझाए जा सकें।

ट्रेन संख्या 06115 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल (Thiruvananthapuram Central) से 21 अगस्त, 28 अगस्त और 4 सितंबर 2024 (बुधवार) को दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर चलेगी। ट्रेन अगले दिन वेलांकन्नी तड़के सुबह 3 बजकर 55 मिनट पर पहुंच जाएगी।

वहीं वापसी में यह ट्रेन संख्या 06116 बनकर वेलांकन्नी से 22 अगस्त, 29 अगस्त और 5 सितंबर 2024 (गुरुवार) को शाम 7 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी।

कौन है दिल्ली का सबसे अमीर बिजनेसमैन? 2,97,990 करोड़ रुपये की नेट वर्थ, हर दिन 5.6 करोड़ का दान, जानें क्या है नाम और काम

वेलांकन्नी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन कोच कंपोजिशन (Velankanni Festival special trains coach composition)
आपको बता दें कि इन फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की जरूरत के हिसाब से कोच लगाए गए हैं। ट्रेन में दो एसी 2-टियर कोचर, तीन एसी 3-टियर इकोनोमी कोच, 4 अतिरिक्त एसी थ्री-टियर इकोनोमी कोच, 6 स्लीपर क्लास कोच, 2 जनरल सेकंड क्लास कोच, 1 दिव्यांगजन फ्रेंडली सेकंड क्लास कोच और 1 लगेज कम ब्रेक वैन होंगे।

Prev Post

Indian Railways News: भारतीय रेलवे ने बदल दिया बिहार जाने…

Next Post

PAK vs BAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment