PAK vs BAN: बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 टेस्ट में 80.66 की औसत से बनाए हैं इतने रन, 143 है हाईएस्ट स्कोर
बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 80 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं।
PAK vs BAN: बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है जहां उसे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान सोमवार को कर दिया।
इस टेस्ट मैच में टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम पर सबकी निगाहें टिकी रहने वाली है जिनका बांग्लादेश के खिलाफ काफी अच्छा रिकॉर्ड है। बाबर आजम की कोशिश होगी कि वो अपने पुराने प्रदर्शन को इस टीम के खिलाफ जारी रखें।
बाबर आजम ने अपने करियर में पाकिस्तान के लिए कुल 52 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। इस टीम के खिलाफ बाबर आजम ने अब तक सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने खूब रन बनाए हैं। बाबर आजम ने इस टीम के खिलाफ अब तक खेले 3 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 80.66 की औसत के साथ 242 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर 143 रन रहा है और वो एक बार नाबाद रहे हैं। इस टीम के खिलाफ उन्होंने इन मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाए हैं जबकि उनके बल्ले से 31 चौके और 2 छक्के निकले हैं।
बाबर आजम के टेस्ट क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 52 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3898 रन बनाए हैं। बाबर आजम का टेस्ट प्रारूप में औसत 45.85 का रहा है। 52 टेस्ट मैचों में बाबर आजम के बल्ले से 9 शतक निकले हैं जबकि उन्होंने 26 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट प्रारूप में वो 7 बार जीरो पर आउट हुए हैं जबकि 9 बार नाबाद रहे हैं। टेस्ट प्रारूप में बाबर का बेस्ट स्कोर 196 रन रहा है जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। टेस्ट में उन्होंने अब तक 453 चौके जबकि 23 छक्के लगाए हैं।
अबदुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, साउद शकील (उप-कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली।