Bhojpuri Adda: 78 लाख तो 30 लाख रहा बजट, मगर भोजपुरी की इन फिल्मों ने की छप्परफाड़ कमाई, एक ने तो सलमान खान की ‘रेस 3’ को दी थी टक्कर!
Bhojpuri Movies With High Box Office Collection: भोजपुरी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में बनने लगीं हैं, जो अश्लीलता से परे सामाजिक मुद्दों पर प्रहार करती हैं और उनका कलेक्शन भी अच्छा खासा रहता है। ऐसे में उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो कम बजट की रहीं और थिएटर्स में जबरदस्त कमाई की।
भोजपुरी सिनेमा में आज के समय में एक से बढ़कर एक फिल्में बन रही है। अश्लीलता से कोसों दूर फिल्में बनाई जा रही है। इंडस्ट्री आज के दौर में खूब तरक्की कर रही है। इसके एक्टर्स और सिंगर्स देश-विदेश में अपनी फिल्मों से नाम रोशन कर रहे हैं। कान्स में जाने वाले पहले एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू रहे। उनकी फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ को प्रदर्शित किया गया था। इसकी जमकर तारीफ की गई थी। ऐसे में भोजपुरी में कई फिल्में रही हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन करती हैं। इन फिल्मों के बजट कम होते हैं मगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करोड़ों में रहा है। ऐसे में चलिए बताते हैं उन फिल्मों के नाम जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गर्दा उड़ाया था।
मनोज तिवारी के करियर की हिट फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ को साल 2004 में रिलीज किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। इसका बजट 30 लाख था और फिल्म ने कमाई 36 करोड़ तक की थी। इसमें मनोज के साथ एक्ट्रेस रानी चटर्जी थीं। दोनों स्टार्स के करियर की सबसे हिट फिल्म रही है। ये भोजपुरी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी।
अमिताभ बच्चन, रवि किशन, हेमा मालिनी, नगमा और मनोज तिवारी स्टारर फिल्म ‘गंगा’ भोजपुरी की हिट फिल्मों में से एक रही है। इसने कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे। बताया जाता है कि फिल्म ने 35 करोड़ तक का कलेक्शन किया था। जबकि इसका बजट लाखों में था।