Stree 2 Day 7 BO Collection: ‘स्त्री 2’ ने तोड़ा आलिया-रणबीर की ‘ब्रह्मास्त्र’ का रिकॉर्ड, जल्द पार करेगी 300 करोड़ का आंकड़ा
Stree 2 Box Office Collection Day 7: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने 275.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और इतने दिनों में Brahmastra ने 204 करोड़ का बिजनेस किया था।
Stree 2 Day 7 BO Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है। धमाकेदार ओपनिंग करने वाली ये फिल्म महज 7 दिनों में 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बेहद करीब पहुंच गई है। फिल्म ने सात दिनों में 275.35 करोड़ कमा लिए हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि ‘स्त्री 2’ जल्द ही नया रिकॉर्ड बनाने वाली है।
‘स्त्री 2’ 15 अगस्त को रिलीज हुई थी और एक दिन पहले 14 अगस्त को इसका प्रीमियर हुआ था, जिसका पहले दिन कुल कलेक्शन 70 करोड़ रहा था। ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है और साथ ही इसने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। महज छह दिनों मं 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर इस फिल्म ने सनी देओल की ‘गदर 2’ को भी पीछे कर दिया और 7 दिन में इसका कलेक्शन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ से भी ज्यादा रहा। ‘ब्रह्मास्त्र’ ने सात दिन में 204 करोड़ का कलेक्शन किया था।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने प्रीमियर के दिन 8.5 करोड़ कमाए थे और ओपनिंग पर इसका कलेक्शन 51.8 करोड़ रहा। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 31.4 करोड़, तीसरे दिन 43.85 करोड़, चौथे दिन 55.9 करोड़, पांचवे दिन 38.1 करोड़, छठे दिन 25.8 करोड़ और सातवें दिन 25.8 करोड़ रहा।