Kolkata Rape Case: नहीं थम रहा प्रदर्शन, पीड़ित परिवार से मिले राज्यपाल, जानिए मामले से जुड़े 5 बड़े अपडेट्स
Kolkata Rape-Murder case: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कोल काता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सीआईएसएफ के लगभग 150 कर्मियों को तैनात किया जा रहा है।
Kolkata Rape-Murder case: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप-हत्या की घटना में इंसाफ की मांग को लेकर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है। वहीं पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में इंसाफ की मांग करते हुए लोग सड़क पर उतर आए हैं। स्वास्थ्य सेवाओं पर भी काफी ज्यादा असर पड़ा है। इसी बीच, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पीड़िता के परिवार वालों से मुलाकात की है। परिजनों से मिलने के बाद राज्यपाल ने कहा कि पीड़िता के परिजनों ने मुझे कुछ बातें बताई हैं जिसका मैं फिलहाल खुलासा नहीं करूंगा। आइए जानते हैं कोलकाता रेप-हत्या केस से जुड़े बड़े अपडेट्स।