सनी देओल तारा सिंह के रोल में करेंगे वापसी? ‘गदर 3’ को लेकर डायरेक्टर ने दिया बड़ा अपडेट, कहा- इस बार एटम बम
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ का तीसरा पार्ट भी जल्द आएगा। निर्देशक अनिल शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि वो तीसरे भाग पर काम कर रहे हैं।
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ और ‘गदर 2’ के बाद निर्देशक और निर्माता अनिल शर्मा ने अब फिल्म के तीसरे पार्ट पर काम करना भी शुरू कर दिया है। उन्होंने हाल ही में इस बात की पुष्टि की है कि वो फिल्म का तीसरा भाग लेकर आएंगे और फिल्म पर काम शुरू हो गया है।
निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा है कि गदर 2 बनने में 20 साल लग गए, तो तीसरा पार्ट बनने में भी अभी समय है, जब फिल्म से जुड़ी चीजें हो जाएंगे तब हम शेयर करेंगे। अनिल शर्मा इस पार्ट को पहले दो भाग से बजडा बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि भावनाओं के मामले में ये बड़ा पैकेज हो। अनिल शर्मा ने कहा कि गदर 3 तब आएगी जब फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो जाए, ये भावनाओं का सैलाब नहीं बल्कि भावनाओं का एटम बम है।
सनी देओल गदर और गदर 2 में तारा सिंह रोल में थे। क्या वो तीसरे पार्ट में होंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए अनिल शर्मा ने कहा- ‘मेरा मानना है कि कहानियों का सिलसिला जारी रहना चाहिए। मैं कहानी को आगे बढ़ाना चाहता हूं।’