फिल्म Emergency की रिलीज से पहले कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी पर दिया बड़ा बयान, बोलीं- उनके फैसले ईगो से…
कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है और इस फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। फिल्म का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज हुआ था।
कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है, जिसमें कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म की रिलीज से ठीक पहले कंगना ने गांधी परिवार और इंदिरा गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि इंदिरा गांधी नेपोटिज्म वाले और प्रिविलेज्ड परिवार से आती थीं, लेकिन वो खुद को साबित करने में पक्की थीं।
जब कंगना से पूछा गया कि उन्हें इंदिरा गांधी की क्या क्वालिटी पसंद थी तो कंगना ने कहा, “उनके बारे में एक बात जो मुझे वास्तव में पसंद आई वो ये कि वो प्रिविलेज्ड थीं, वो नेपोटिज्म से आती थीं, आखिरकार वह पीएम की बेटी थीं, उन्होंने अपने पिता के कार्यकाल के दौरान आधिकारिक पदों पर काम किया था। मेरा मतलब है, राजनीति में इससे अधिक विशेषाधिकार क्या मिल सकता है, लेकिन उनका दृढ़ संकल्प था कि मुझे खुद को साबित करना है और वो तारीफ के काबिल है। उन्हें बहुत सारे विशेषाधिकार मिले होंगे लेकिन जब भी उनकी आलोचना हुई, उन्होंने खुद को साबित किया और वह पूरी तरह से विजेता बनकर उभरीं।”
कंगना ने ये भी बताया कि उन्हें इंदिरा गांधी की क्या बात थी जो नहीं पसंद। उन्होंने कहा, “किसी का मनगढ़ंत संघर्ष वास्तविक नहीं हो सकता। सच ये है कि उन्हें अपने जीवन में किसी भी नेचुरल स्ट्रगल का सामना नहीं करना पड़ा और उनका इससे निपटने का तरीका मेच्यरोर नहीं था। वो पीएम की बेटी की तरह सोच रही थीं। यह अच्छी बात नहीं थी, क्योंकि जब आप उस कुर्सी पर होते हैं तो आपको निस्वार्थ होने की जरूरत होती है। आप अहंकार से काम नहीं कर सकते।”