7 छक्के, 2 चौके और तूफानी अर्धशतक…, निकोलस पूरन के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका; स्टब्स की पारी गई बेकार
वेस्टइंडीज ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से मात दी। वेस्टइंडीज अब सीरीज में 1-0 से आगे है।
वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को मात देकर टी20 सीरीज में जीत से शुरुआत की। त्रिनिदाद में खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने आग बरसाई जिसमें साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज झुलस गए। ट्रिस्टन स्टब्स की तूफानी पारी भी साउथ अफ्रीका को इस हार से नहीं बचा पाई। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने यह लक्ष्य महज 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के मैच की बॉल बाय बॉल कमेंट्री
176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही। एलिक एथनाजे और शे होप ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। एलिक ने 30 गेंदों में 40 रन बनाए वहीं होप ने 36 गेंदों में 51 रन बनाए। होप ने अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाए।
इसके बाद निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने आए और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को जमकर कूटा। उन्होंने होप के साथ मजबूत साझेदारी की। निकोलस पूरन ने 26 गेंदे खेली और 65 रन बना दिए। 250 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने दो चौके और सात छक्के लगाए। इसी कारण टीम ने 13 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने सात विकेट खोकर 174 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी। रेजा हेंडरिक्स और रिकलटन पहले विकेट के लिए केवल पांच रन की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाज 4-4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं कप्तान ऐडन मार्करम केवल 14 ही रन बना पाए।
ट्रिस्टन स्टब्स ने एक छोर से पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने 42 गेंदों में 76 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और तीन छक्के लगाए। उन्हें आखिर में पैट्रिक क्रुगर का साथ मिला। क्रुगर ने 32 गेंदों में 44 रन बनाए। उन्होंने दो छक्के और चार चौके जमाए।