मनोज बाजपेयी ने 9 करोड़ में बेचा अपना 11 साल पुराना फ्लैट, जानें अब कितने महंगे घर में रहते हैं ‘सत्या’ एक्टर, करोड़ों का है निवेश
Manoj Bajpayee lives in10 crore rupees house in Mumbai: मनोज बाजपेयी ने हाल ही में मुंबई में 10 करोड़ रुपये का एक फ्लैट बेचा है। जानें कितने करोड़ के घर में रहते हैं एक्टर…
Manoj Bajpayee 10 Crore rupees house in Mumbai: मनोज बाजपेयी और उनकी पत्नी शबाना रज़ा बाजपेयी ने साउथ मुंबई के महंगे इलाके में स्थित अपना एक फ्लैट 9 करोड़ रुपये में बेच दिया है। रियल एस्टेट कंसल्टेंसी प्लेटफॉर्म Square Yards द्वारा रिव्यू किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, एक्टर का यह फ्लैट मुंबई के पॉश महालक्ष्मी (Malahaxmi) के पास था।
MoneyControl की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने Minerva रेजिडेंशियल टावर में बनी इस प्रॉपर्टी को 2013 में 6.40 करोड़ रुपये में खरीदा था और उनकी पत्नी उनकी को-ओनर थीं। इस टावर को लोखंडवाला कटारिया कंस्ट्रेक्शंस ने बनाया है और इसमें करीब दो एकड़ जमीन पर 362 यूनिट हैं। जिस अपार्टमेंट को मनोज बाजपेयी और उनकी पत्नी शबाना ने बेचा है उसका कारपेट एरिया 1,247 स्क्वायर फीट (116 स्क्वायर मीटर) है। इस फ्लैट के साथ दो कार पार्किंग स्पेस भी है जो 240 स्क्वायर फीट में फैला है।
30 सितंबर तक यह बैंक दे रहा स्पेशल मौका, फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर 7.85 प्रतिशत तक रिटर्न, जानें ऑफर्स
आपको बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह व अजय देवगन-काजोर भी इसी प्रोजक्ट में कमर्शियल स्पेस में निवेश कर चुके हैं।
आपको बता दें कि फिलहाल मनोज बाजपेयी और उनका परिवार अंधेरी के लोखंडवाला में बने ओबेरॉय टावर्स (Oberoi Towers) में बने लग्जूरियस अपार्टमेंट रहते हैं। एक्टर ने साल 2007 में इस प्रॉपर्टी को खरीदा था और उनकी पत्नी शबाना रज़ा बाजपेयी ने खुद इसे डिजाइन किया है।
10 करोड़ के घर में रहते हैं मनोज बाजपेयी
DDA Housing Scheme 2024: डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम, इस दिन से 40000 फ्लैट का रजिस्ट्रेशन, घर बैठे यूं करें अप्लाई, जानें किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत