LOADING...

Back To Top

August 27, 2024

पुलिस कमिश्नर के नाम रजिस्टर्ड है संजय रॉय की बाइक, कोलकाता रेप-मर्डर मामले में हुआ बड़ा खुलासा

By
  • 0

कोलकाता रेप और मर्डर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सीबीआई कोलकाता के लेडी डॉक्टर के रेप और मर्डर की जांच कर रही है।

कोलकाता रेप और मर्डर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सीबीआई कोलकाता के लेडी डॉक्टर के रेप और मर्डर की जांच कर रही है। इस बीच मुख्य आरोपी संजय रॉय की बाइक को लेकर सीबीआई ने बड़ा खुलासा किया है। मीडिया चैनल आज तक की रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई के अनुसार संजय रॉय द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली बाइक ‘पुलिस कमिश्नर, कोलकाता’ के नाम पर रजिस्टर्ड थी। दो दिन पहले ही सीबीआई ने संजय रॉय की बाइक को जब्त किया था।

सीबीआई के अनुसार संजय रॉय की बाइक 2024 मई में रजिस्टर कराई गई थी। इसी बाइक से संजय राय ने 9 अगस्त को नशे की हालत में 15 किलोमीटर का सफर तय किया था। अब सीबीआई इस पहलू पर काम कर रही है कि कहीं पुलिस और संजय रॉय के तार आपस में तो जुड़े नहीं हुए हैं।

जिस रात को वारदात को अंजाम दिया गया, उस दौरान संजय रॉय ने इसी बाइक का इस्तेमाल किया था। अब सीबीआई यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर में संजय रॉय के पास यह बाइक कहां से आई।

कोलकाता रेप केस का नया वीडियो सामने आने के बाद घिरी ममता सरकार, घटनास्थल पर दिख रहे संदीप घोष

Prev Post

Gujarat Rains LIVE: गुजरात में बारिश के बेकाबू हुए हालात,…

Next Post

ग्लेशियर के अस्तित्व पर मंडराया खतरा, पहाड़ पर नहीं दिख…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment