LOADING...

Back To Top

August 27, 2024

South Adda: ‘तंगलान’ के लिए नहीं करना होगा और इंतजार, हिंदी में इस दिन होगी रिलीज, वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

By
  • 0

Thangalaan Hindi Release Date: चियान विक्रम की साउथ फिल्म ‘तंगलान’ के हिंदी रिलीज को दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब वो इंतजार खत्म होने वाला है। वहीं, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छूने को तैयार है।

Thangalaan Hindi Release Date: साउथ के सुपरस्टार चियान विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इसे पा. रंजीत ने लिखा और डायरेक्ट किया है। केजीएफ की असली कहानी को बताती फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। मूवी वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के आंकड़े को छूने के लिए तैयार है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर भी शानदार कलेक्शन किया था। इसने 26 करोड़ की कमाई के साथ ही अपना खाता खोला था। साउथ के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का शानदार रिस्पांस देख हिंदी के दर्शकों को भी इसकी रिलीज का इंतजार था। ऐसे में अब वो इंतजार भी खत्म होने वाला है।

चियान विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’ साउथ के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आंध्र-तेलंगाना में रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्म को 141 स्क्रीन्स और भी मिले। इसमें बढ़त दर्ज की गई है। इसे 15 अगस्त के मौके पर तमिलनाडु में रिलीज किया गया था। फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है। ये फिल्म चियान विक्रम के करियर की बेस्ट फिल्म रही है, जिसने ओपनिंग डे पर अच्छा खासा कलेक्शन किया था।

चियान विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’ के अब हिंदी में रिलीज किए जाने की चर्चा जोरों पर है। ऐसे में बताया जा रहा है कि इसे 6 सितंबर को उत्तर भारत के सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है। ऐसे में मेकर्स का मानना है कि फिल्म अगर हिंदी में रिलीज होती है तो इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फायदा होगा। जबकि फिल्म ने पहले ही अपने प्रोडक्शन कॉस्ट को कवर करने के लिए अच्छी कमाई कर ली है। इसका निर्माण पा. रंजीत और स्टूडियो ग्रीन फिल्म्स के के.ई. ज्ञानवेलराजा द्वारा किया गया है।

Prev Post

CineGram: ‘मैं प्रेग्नेंट हूं’, जब बिना शादी के नेहा धूपिया…

Next Post

OTT Review: सफेद चादर लाल निशान…क्या वर्जिनिटी तय करती है…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment