LOADING...

Back To Top

September 2, 2024

रोहित शर्मा के निशाने पर वीरेंद्र सहवाग का यह बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड, इतने छक्के लगाते ही बन जाएंगे नंबर 1

By
  • 0

भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के निशाने पर सहवाग का ये बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड है। वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उनसे आगे निकल सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में तो दूसरा मैच कानपुर में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20आई सीरीज भी खेली जाएगी।

भारत के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम होगा क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को अंक तालिका में और मजबूत होने की जरूरत है। वहीं इस टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निशाने पर पूर्व तूफानी ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का भी एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।

भारत की तरफ से टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में फिलहाल वीरेंद्र सहवाग पहले स्थान पर हैं। सहवाग ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों की 178 पारियों में 90 छक्के लगाए थे। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर टीम के मौजूदा टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 59 टेस्ट मैचों की 101 पारियों में 84 छक्के लगाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ अब रोहित शर्मा दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर 7 छक्के लगा देते हैं तो वो सहवाग से आगे निकल जाएंगे और भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज

वीरेंद्र सहवाग- 90 छक्के
रोहित शर्मा- 84 छक्के
एमएस धोनी- 78 छक्के
सचिन तेंदुलकर- 69 छक्के
रवींद्र जडेजा- 64 छक्के

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए खेले 59 टेस्ट मैचों में 45.46 की औसत के साथ अब तक 4137 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट में रोहित शर्मा अब तक 5 बार जीरो पर आउट हुए हैं जबकि 10 बार नाबाद रहे हैं। टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 212 रन रहा है। टेस्ट प्रारूप में रोहित शर्मा ने 452 चौके लगाए हैं।

Prev Post

कसेरूआ खेरा में पहली बार मिले इंसानी अंगुली के छाप,…

Next Post

ENG vs SL: लंदन में 33 साल बाद हारा श्रीलंका,…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment