Paralympics 2024: प्रीति पाल ने 200 मीटर में भी ब्रॉन्ज किया अपने नाम, पेरिस में दूसरा मेडल जीतकर रचा इतिहास
प्रीति पाल ने 100 मीटर में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वह भारत के लिए ट्रैक इवेंट में मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं।
भारत की युवा एथलीट प्रीति पाल ने रविवार को इतिहास रच दिया। प्रीति ने पैरालंपिक खेलों में 200 मीटर के T35 कैटेगरी में देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह प्रीति का पेरिस पैरालंपिक में दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने 100 मीटर में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। . वह पैरालंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं।
प्रीति ने 30.01 सेकंड का समय निकालकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके साथ ही भारत की मेडल संख्या अब छह तक पहुंच गई है। इससे पहले भारत को शूटिंग में चार और एथलेटिक्स में एक मेडल हासिल हुआ था।
इस इवेंच का गोल्ड और सिल्वर मेडल चीन के नाम रहा। चीन के जिया जो ने 28.15 सेकंड के समय के साथ गोल्ड और जोयू कियानकन ने 29.09 सेकंड के साथ सिल्वर अपने नाम किया। है. टी35 में वो खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जिनमें हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस जैसी समन्वय संबंधी विकार होते हैं.
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रीति पाल को बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘प्रीति पाल ने इतिहास रच दिया। उसने पैरालंपिक्स 2024 में अपना दूसरा मेडल जीता। उन्होंने 200 मीटर के T35 इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। वह भारत के लोगों के लिए प्रेरणा हैं।’