100 लगातार वनडे पारी खेलकर कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा रन, इतने रन के साथ रोहित हैं नंबर 2; जानिए कहां हैं बाबर आजम
वनडे की लगातार 100 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में इतने रन के साथ रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं।
दुनिया में वनडे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं हैं और इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, बाबर आजम जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। इन सभी बल्लेबाजों के नाम पर क्रिकेट के इस प्रारूप में कई शानदार रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। अगर बार वनडे प्रारूप में लगातार 100 पारियां खेलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की करें तो इसमें भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले स्थान पर मौजूद हैं जबकि रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं।
वनडे प्रारूप में 100 लगातार पारियां खेलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली पहले स्थान पर मौजूद हैं। कोहली ने साल 2014 से लेकर 2019 के बीच खेले 100 लगातार वनडे पारियों में कुल 5834 रन बनाए थे और लिस्ट में अव्वल हैं। वहीं दूसरे नंबर पर इस सूची में भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं। रोहित शर्मा ने 2014 से लेकर 2020 के बीच में वनडे की लगातार 100 पारियों में 5688 रन बनाए थे और वो कोहली से थोड़े ही पीछे हैं।
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स है जिन्होंने साल 2009 से 2015 के बीच में 5654 रन बनाए थे। वहीं एबी के बाद इस लिस्ट में चौथे नंबर पर उनसे साथी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के ही हाशिम अमला हैं जिन्होंने 2008 से 2015 के बीच वनडे की लगातार 100 पारियों में 5388 रन बनाए थे। टॉप 5 बल्लेबाजों की इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम हैं जिन्होंने 2015 से 2023 के बीच वनडे की लगातार 100 पारियों में 5279 रन बनाए थे।
वनडे प्रारूप में लगातार 100 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
5834 रन – विराट कोहली (2014 से 2019)
5688 रन – रोहित शर्मा (2014 से 2020)
5454 रन – एबी डिविलियर्स (2009 से 2015)
5388 रन – हाशिम अमला (2008 से 2015)
5279 रन – बाबर आजम (2015 से 2023)