Vistara-Air India merger: सिंगापुर एयरलाइंस को मिली भारत सरकार से FDI की मंजूरी, जल्द पूरा होगा विस्तारा-एयर इंडिया का विलय
Vistara-Air India merger: सिंगापुर एयरलाइंस को भारत सरकार से FDI की मंजूरी मिल गई है जिसके बाद एयर इंडिया और विस्तार के विलय का रास्ता साफ हो गया है।
Vistara-Air India merger: आखिरकार भारत सरकार ने सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की मंजूरी दे दी है। बता दें कि यह मंजूरी भारत सरकार ने उस प्रस्तावित मर्जर के लिए दी है जिसके तहत सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) की एयरलाइन विस्तारा को टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) के साथ पूरी तरह मर्ज कर दिया जाएगा। सिंगापुर एयरलाइन्स को मिली इस एफडीआई मंजूरी के बाद टाटा और सिंगापुर एयरलाइन मिलकर दुनिया का सबसे बड़ा एयरलाइन ग्रुप बन जाएंगे।
बता दें कि विस्तारा-एयर इंडिया के विलय के साथ ही अब सिंगापुर एयरलाइंस एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। इस डील के इस साल के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है। प्रस्तावित मर्जर का ऐलान नवंबर 2022 में किया गया था।
गौर करने वाली बात है कि Air India का मालिकाना हक 51:49 के हिसाब से टाटा ग्रुप और विस्तारा के पास है जो टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस का ज्वॉइंट वेचर है।
शुकवार (28 अगस्त) को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) ने कहा कि प्रस्तावित मर्जर के तहत एयर इंडिया में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) के लिए कंपनी को भारत सरकार से मंजूरी मिल गई है।
एयरलाइन ने कहा कि यह विलय भारतीय कानूनों के अनुपालन के अधीन है, जिसके फिलहाल अगले कुछ महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। इसमें कहा गया है, “इस समय, प्रस्तावित विलय के 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।”
सिंगापुर एयरलाइंस के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच फिलहाल इस मर्ज के पूरा होने की तारीख को लेकर बातचीत चल रही है। इससे पहले यह विलय 31 अक्टूबर, 2024 तक पूरा होना था।