LOADING...

Back To Top

September 2, 2024

India GDP Growth Rate: अप्रैल-जून तिमाही में 6.7% पर आई ग्रोथ रेट, 15 महीनों में सबसे कम रही जीडीपी, अर्थव्यवस्था की रफ्तार सुस्त

By
  • 0

India’s GDP grows by 6.7 percent in first quarter 2023: भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्श की पहली तिमाही में घट गई।

India’s GDP grows by 6.7 percent in first quarter 2023: भारत की सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP की वृद्धि दर पिछली पांच तिमाही में सबसे कम रही। अप्रैल-जून 2024 की तिमाही में GDP ग्रोथ घटकर 6.7 प्रतिशत पर आ गई। बता दें कि एक साल पहले इसी तिमाही में जीडीपी की दर 8.2 प्रतिशत रही थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जीडीपी के कम होने का सबसे बड़ा कारण कृषि क्षेत्र का खराब प्रदर्शन बना है। शुक्रवार (30 अगस्त 2024) को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

बता दें कि पिछले वित्त वर्ष (2023) की समान तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी। मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र के खराब प्रदर्शन के चलते पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार घटी है। हालांकि, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) बना हुआ है।

बता दें कि अप्रैल-जून तिमाही में चीन की जीडीपी वृद्धि दर 4.7 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने शुक्रवार (30 अगस्त 2024) को जारी आंकड़ों में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर दो प्रतिशत रही। बीते वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में यह आंकड़ा 3.7 प्रतिशत था।

दूसरी ओर विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि सालाना आधार पर पांच प्रतिशत से बढ़कर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सात प्रतिशत हो गई। तिमाही आधार पर जीडीपी वृद्धि की न्यूनतम दर जनवरी-मार्च, 2023 में 6.2 प्रतिशत थी।

जीडीपी यानी gross domestic product (GDP) देश में एक अवधि में उत्पादन होने वाली वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य को मापती है। इसमें उन सामानों को भी शामिल किया जाता है जिनका प्रोडक्शन देश के बॉर्डर यानी सीमा के अंदर विदेशी कंपनियां करती हैं। सरल शब्दों में कहें तो जीडीपी देश की इकोनॉमी की हेल्थ को बयान करती है।

कितनी तरह की होती है GDP?
जीडीपी दो तरह की होती है। पहली-रियल जीडीपी और दूसरी- नॉमिनल जीडीपी।

Prev Post

100-200 नहीं गणेश उत्सव पर रेलवे चलाएगी 342 गणपति स्पेशल…

Next Post

SBI MF: हर दिन 37 रुपये की बचत का करिश्मा,…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment