LOADING...

Back To Top

September 3, 2024

वेब सीरीज IC 814: The Kandahar Hijack पर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, अब Netflix ने दिया आश्वासन

By
  • 0

IC814: The Kandahar Hijack विवादों में घिर चुकी है, इसे लेकर कहा जा रहा है कि कहानी को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।

अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ मुश्किलों में फंस गई है। इसे लेकर कहा जा रहा है कि वेब सीरीज को बनाने के लिए इसके तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है, इसे लेकर अब ये मामला दिल्ली हाईकोर्ट तक पहुंच गया है और इसे बैन करने की मांग हो रही है। इसे बनाने के तरीके के लिए मेकर्स को काफी सराहना मिल रही है। लेकिन कहानी को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए निर्माताओं को कड़ी आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स से हटाने की मांग भी हो रही है। नेटफ्लिक्स पर प्रसारित IC 814 के विवादित हिस्सों पर कंटेट हेड आज सूचना एवं प्रसारण अधिकारी के सामने आज नेटफ्लिक्स की पेशी हुई है। इस मामले में एएनआई ने एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है। जिसमें बताया गया है कि हाई कोर्ट में इसे लेकर कहा गया है कि किसी को देश के लोगों की भावना से खेलने का हक नहीं है। भारत की संस्कृति और सभ्यता का सदैव सम्मान करना चाहिए। किसी भी बात को गलत तरीके से पेश करने से पहले आपको सोचना चाहिए। सरकार इसे बहुत गंभीरता से ले रही है।

सूत्रों के मुताबिक नेटफ्लिक्स की ओर से सरकार को यह आश्वासन दिया गया कि भारत के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही प्लेटफॉर्म पर कंटेट अपलोड किए जाएंगे। इस मामले में विस्तृत तरीके से नेटफ्लिक्स टीम IC814: The Kandahar Hijack वेब सिरीज में इस्तेमाल किए गए कंटेंट को रिव्यू कर रही है।

Prev Post

‘तब मैं छोटा बच्चा था’ शक्ति कपूर ने उड़ाया था…

Next Post

‘मर्दों का इरादा…’ नाकाम रिश्तों पर जीनत अमान ने तोड़ी…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment