‘मर्दों का इरादा…’ नाकाम रिश्तों पर जीनत अमान ने तोड़ी चुप्पी, बताया 72 साल की उम्र में कौन है साथ?
जीनत अमान का नाम संजय खान से जुड़ा था और इसके बाद उन्होंने मजहर खान से शादी की थी। लेकिन न उनका रिश्ता चला और शादी भी टूट गई। अब कई सालों बाद एक्ट्रेस ने रिश्तों पर बात की है।
दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों को लेकर हमेशा चर्चा में रही हैं। उन्हें हिंदी सिनेमा की ‘ओरिजिनल ग्लैम डिवा’ के रूप में जाना जाता है। जीनत अमान ने खूब शोहरत देखी, लेकिन प्यार के मामले में उनकी किस्मत अच्छी नहीं रही, 72 साल की उम्र में भी वो सिंगल हैं। उन्होंने प्यार में धोखे से लेकर शादी टूटने तक का दुख झेला है। और य अभिनेत्री को असफल शादी और असफल रिश्तों का सामना करना पड़ा। जीनत अमान ने अब अकेले पन और रिश्ते पर बात की है।
जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और पुरानी तस्वीरों के साथ उनसे जुड़े किस्से भी शेयर करती हैं। अब उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “इस सोमवार, सार्थक रिश्तों पर एक चिंतन.. मेरे पास बहुत ज्यादा रिश्ते नहीं हैं, जब मैं छोटी थी तो मैं इस पर ध्यान नहीं देती थी, लेकिन अब मैं इस पर कुछ विचार कर रही हूं। एक कहावत है – लोनली ऑन द टॉप (शक्तिशाली और सफल लोगों के अक्सर कम दोस्त होते हैं) खैर, यहां लोनली ऑन द बॉटम भी है। मैंने दोनों का अनुभव किया है।”
जीनत अमान ने आगे लिखा, “अपने जीवन में मुझे एक कड़वे सच का एहसास हुआ है। सार्थक रिश्तों का आना मुश्किल हो गया है क्योंकि मेरा पब्लिक व्यक्तित्व हमेशा मेरे पर्सनल व्यक्तित्व पर हावी रहा है।” उन्होंने कहा कि आदमियों का इरादा हमेशा एक सा ही रहा, क्लियर और चापलूसी से भरा। वहीं समाज ऐसा था कि महिलाओं में तुलना बहुत की जाती थी, जिससे ईर्ष्या और जलन पैदा होती थी।