TV Adda: Anupamaa छोड़ने के बाद Bigg Boss 18 का हिस्सा बनेंगे सुधांशु पांडे? ‘वनराज’ ने खुद बताया सच
छोटे पर्दे के जाने-माने एक्टर सुधांशु पांडे ने हाल ही में टीवी का फेमस शो अनुपमा छोड़ कर सभी को हैरान कर दिया। अब उन्होंने बिग बॉस 18 में जाने पर चुप्पी तोड़ी है।
TV Adda: टीवी के फेमस शो ‘अनुपमा’ से बाहर होने के बाद सुधांशु पांडे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि अब वह शो का हिस्सा नहीं हैं। एक्टर ने शो में ‘वनराज’ का किरदार निभा कर अपनी एक अलग पहचान बनाई। ऐसे में अभिनेता के चाहने वाले कई फैंस ने उनके इस फैसले पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी।
वहीं, कुछ ने कहा कि सुधांशु ने शो इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि वह जल्द ही विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने वाले हैं। ऐसे में इन सभी चीजों के बारे में ‘वनराज’ ने अब खुद एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है।
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सुधांशु ने बता दिया है कि वह शो का हिस्सा बनने वाले हैं या नहीं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें शो ऑफर किया गया था, तो ऐसे में एक्टर ने यह साफ किया कि ये अफवाहें सच नहीं हैं। ‘वनराज’ ने कहा, “मेरे बिग बॉस 18 में शामिल होने की यह झूठी खबर है। किसी भी मामले में, वह शो मेरे जैसे अभिनेता के लिए नहीं है। भगवान की कृपा रही तो एक दिन मैं इसे जरूर होस्ट करूंगा, लेकिन कंटेस्टेंट के रूप में वहां नहीं रहूंगा”।