LOADING...

Back To Top

September 3, 2024

Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन की बाजार में जोरदार एंट्री, इसमें है 50MP कैमरा, 512GB स्टोरेज और 12GB तक रैम

By
  • 0

Motorola edge 50 Neo launched: मोटोरोला एज 50 नियो स्मार्टफोन को 512 जीबी स्टोरेज, 50MP रियर कैमरा के साथ उपलब्ध कराया गया है।

Motorola edge 50 Neo Launched: मोटोरोला ने आखिरकार अपनी Edge series का लेटेस्ट स्मार्टफोन एज 50 नियो लॉन्च कर दिया है। Motorola edge 50 Neo कंपनी का लेटेस्ट फोन है जो मिलिट्री ग्रेड रेटिंग (MIL-810H), 512GB तक स्टोरेज और 12GB तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व सारे फीचर्स…

Motorola Edge 50 Neo Price
मोटोरोला एज 50 नियो के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 552 यूएस डॉलर (करीब 46,350 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 592 यूएस डॉलर (करीब 49,700 रुपये) है। फोन को ब्रिटेन व यूरोपीय मार्केट में उपलब्ध कराया जा रहा है और जल्द ही एशिया, लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व के बाजारों में भी जल्द मिलेगा। चीन में फोन मोटो एस50 नाम से इसे 5 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।

Motorola Edge 50 Neo Specifications
मोटोरोला एज 50 नियो स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 4nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में Mali-G615 MC2 मिलता है। डिवाइस में 6.4 इंच (1200×2670 पिक्सल) 1.5K pOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक है। हैंडसेट में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।

मोटोरोला के इस लेटेस्ट फोन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है और डुअल सिम स्लॉट सपोर्ट करता है।

Moto G55, Moto G35 स्मार्टफोन से उठा पर्दा, पावरफुल फीचर्स वाले इन मोटोरोला फोन में है 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा

Motorola Edge 50 Neo में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल 120° अल्ट्रा-वाइड कैमरा, मैक्रो ऑप्शन, 10MP 3x टेलिफोटो कैमरा मिलता है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 154.1 x 71.2 x 8.1 mm और वजन 171 ग्राम है। सिक्यॉरिटी के लिए स्मार्टफोन में इन-डिस्प्लेफिंगरप्रिंट सेंसर, डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट IP68 रेटिंग व मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन मिलता है।

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4310mAh की बैटरी दी गई है जो 68W Turbo चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स हैं।

Prev Post

Moto G55, Moto G35 स्मार्टफोन से उठा पर्दा, पावरफुल फीचर्स…

Next Post

21 साल की उम्र में 3600 करोड़ की नेट वर्थ,…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment