LOADING...

Back To Top

September 7, 2024

TV Adda: अनिरुद्ध आचार्य को आया Bigg Boss 18 का ऑफर, कहा- हम जानवर क्यों बने?

By
  • 0

Bigg Boss 18: सोशल मीडिया और खासतौर पर इंस्टाग्राम की रील्स में पॉपुलर अनिरुद्ध आचार्य को बिग बॉस 18 के लिए अप्रोच किया गया था। आचार्य ने खुद इस बात की पुष्टि की है और ये भी बताया है कि क्या वो घर में जाएंगे या नहीं?

TV Adda: बिग बॉस 18 जल्द ही शुरू होने वाला है और हर बार की तरह इस बार भी मेकर्स की कोशिश है कि पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल नाम शो में शामिल हों। इसके लिए मेकर्स कई लोगों को अप्रोच कर रहे हैं और इनमें से एक अनिरुद्ध आचार्य भी हैं। अनिरुद्ध आचार्य ने खुद इस बात की पुष्टि की है। अनिरुद्ध आचार्य ने कहा उन्हें बिग बॉस 18 का ऑफर आया था, मगर करोड़ों का ऑफर उन्होंने ठुकरा दिया।

TV Adda: बिग बॉस 18 जल्द ही शुरू होने वाला है और हर बार की तरह इस बार भी मेकर्स की कोशिश है कि पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल नाम शो में शामिल हों। इसके लिए मेकर्स कई लोगों को अप्रोच कर रहे हैं और इनमें से एक अनिरुद्ध आचार्य भी हैं। अनिरुद्ध आचार्य ने खुद इस बात की पुष्टि की है। अनिरुद्ध आचार्य ने कहा उन्हें बिग बॉस 18 का ऑफर आया था, मगर करोड़ों का ऑफर उन्होंने ठुकरा दिया।

बिग बॉस के प्रोमो शूट के लिए सलमान खान फिल्मसिटी पहुंचे थे। खबरों के मुताबिक इस बार बिग बॉस की थीम टाइमलाइन पर बेस्ड होगी, जिसमें पास्ट और फ्यूचर के बारे में बात की जाएगी। सलमान प्रोमो में भी पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर के बारे में बात करते दिखें।

Prev Post

TV Adda: ‘सब कुछ मुझे दुख रहा है’ ब्रेस्ट कैंसर…

Next Post

Bhojpuri Adda: ‘स्त्री 2’ के बाद पवन सिंह के नए…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment