LOADING...

Back To Top

September 7, 2024

Bhojpuri Adda: ‘स्त्री 2’ के बाद पवन सिंह के नए गाने ‘कजरा मोहब्बत वाला’ ने रिलीज होते ही मचाया धमाल, यहां देखें वायरल गाना

By
  • 0

Kajra Mohabbat Wala Song: पॉवर स्टार पवन सिंह का गाना ‘कजरा मोहब्बत वाला’ रिलीज होते ही छा गया है। गाने को रिलीज के 24 घंटे के अंदर ही 3.5 मिलियन व्यूज मिल गए हैं।

Bhojpuri Adda: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने हाल ही में स्त्री 2 का गाना ‘काटी रात मैंने खेतों में’ से खूब धमाल मचाया। हर किसी को ये गाना पसंद आया और अभी भी ये गाना टॉप पर बना हुआ है। इसी के बीच पवन सिंह ने अपना नया भोजपुरी गाना रिलीज कर दिया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। नए गाने के बोल हैं “कजरा मोहब्बत वाला”। इस गाने ने रिलीज के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है। गाना पवन सिंह ने ही गाया है और उन्होंने ही इस गाने में परफॉर्म भी किया है। गाने में पवन सिंह का स्वैग देखने को मिल रही है। गाना सुनकर आप भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे। इस गाने में ओरिजनल कजरा मोहब्बत वाले के बोल भी सुनने को मिलेंगे। गाना यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में नंबर 2 पर ट्रेंड कर रहा है।

Bhojpuri Adda: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने हाल ही में स्त्री 2 का गाना ‘काटी रात मैंने खेतों में’ से खूब धमाल मचाया। हर किसी को ये गाना पसंद आया और अभी भी ये गाना टॉप पर बना हुआ है। इसी के बीच पवन सिंह ने अपना नया भोजपुरी गाना रिलीज कर दिया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। नए गाने के बोल हैं “कजरा मोहब्बत वाला”। इस गाने ने रिलीज के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है। गाना पवन सिंह ने ही गाया है और उन्होंने ही इस गाने में परफॉर्म भी किया है। गाने में पवन सिंह का स्वैग देखने को मिल रही है। गाना सुनकर आप भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे। इस गाने में ओरिजनल कजरा मोहब्बत वाले के बोल भी सुनने को मिलेंगे। गाना यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में नंबर 2 पर ट्रेंड कर रहा है।

कजरा मोहब्बत वाला एक रोमांटिक गाना है जिसमें पवन सिंह का स्वैग देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस गाने की चर्चा है। लोगों ने तो इस पर रील्स बनाना भी शुरू कर दी है। पवन सिंह ने सभी का शुक्रिया अदा किया है और कहा है कि फैंस के बिना ये संभव नहीं है।

Prev Post

TV Adda: अनिरुद्ध आचार्य को आया Bigg Boss 18 का…

Next Post

South Adda: साउथ के इस सुपरस्टार ने टैक्स चुकाने में…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment