Happy Christmas Day 2024 Wishes Stickers: क्रिसमस 2024 पर आपके विशेज होंगे सबसे खास, दोस्तों-परिवार को दें इन फोटोज, मैसेज व स्टेटस के साथ बधाई
Happy Christmas Day 2024 WhatsApp Wishes Stickers and Images: आ गया क्रिसमस 2024, दोस्तो-परिवार को इन खास तस्वीरों, फोटो और स्टेटस के साथ दें बधाई….
Happy Christmas Day 2024 WhatsApp Wishes Stickers: 25 दिसंबर को दुनियाभर में बड़ी धूमधाम के साथ क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाता है। चारों तरफ जिंगल बेल-जिंगल बेल की धुनें सुनाई देने के साथ माहौल में एक अलग तरह से खुशनुमा बन जाता है। इस खास दिन लोग अपने घरों को सजाते हैं, हाउस पार्टी देते हैं और दोस्तों-परिवारों के साथ एक-दूसरे को जमकर बधाई देते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं क्रिसमस के खास बधाई संदेश, मैसेज, फोटोज जिन्हें आप अपने व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं।
Happy Christmas Day 2024 WhatsApp Wishes
सबसे खास अंदाज में विश करें क्रिसमस 2024, जानें WhatsApp पर स्टिकर्स भेजने का पूरा तरीका
हो खुशियां और समृद्धि आपके द्वार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार!
आंसू तेरी पलकों पर कभी न आएं,
पूरा हो तेरा हर ख्वाब,
जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी न आए।
मेरी क्रिसमस
3. रब ऐसा दिन बार-बार लाए,