LOADING...

Back To Top

December 29, 2024

IRCTC Down Today: रेलवे की टिकटिंग वेबसाइट और ऐप हुए ठप, देशभर में लाखों लोग परेशान, नहीं बुक हो रहे रेल टिकट

By
  • 0

IRCTC Down Today: आज सुबह रेलवे के टिकटिंग प्लेटफॉर्म आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप दोनों ठप हो गए। देशभर में लोग इसे एक्सेस नहीं कर पा रहे।

IRCTC Down Today: भारतीय रेलवे (Indian Railway) के ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल ऐप गुरुवार (26 दिसंबर) को अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं है। रेलवे के टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मेंटनेंस एक्टिविटी के चलते ये प्लेटफॉर्म फिलहाल एक्सेस नहीं किए जा सकते।

IRCTC की वेबसाइट पर लिखे नोटिफिकेशन के मुताबिक, ‘मेंटनेंस एक्टिविटी के चलते ई-टिकटिंग सर्विस फिलहाल उपलब्ध नहीं रहेगी। कृपया बाद में कोशिश करें।’ इसके साथ ही दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘टिकट रद्द करने/TDR फाइल करने के लिए कृपया कस्टमर केयर नंबर 14646,08044647999 और 08035734999 पर कॉल करें या फिर etickets@irctc.co.in पर मेल करें।’

गौर करने वाली बात है कि आमतौर पर आईआरसीटी पर सुबह 10 बजे तत्काल टिकट बुक करने का टाइम होता है। जबकि स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुक करने का समय 11 बजे है। लेकिन आज (26 दिसंबर) को आईआरसीटी के टिकटिंग प्लेटफॉर्म ठप होने से देशभर में लाखों लोग परेशान हो रहे हैं।

देश के सबसे बड़े पब्लिक ट्रांसपोर्टर भारतीय रेलवे हर दिन लाखों लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती है। और रेल टिकट बुक ना होने से देशभर में यात्री परेशान हो रहे हैं।

Prev Post

Samsung Galaxy S23 पर धमाकेदार डील, 40000 से भी कम…

Next Post

Airtel Down: एयरटेल का नेटवर्क नहीं कर रहा काम, इंटरनेट…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment