Airtel Down: एयरटेल का नेटवर्क नहीं कर रहा काम, इंटरनेट डाउन होने से हजारों यूजर्स परेशान, कॉलिंग भी हुई ठप
Airtel Down Today: आज सुबह एयरटेल के मोबाइल और ब्रॉडबैंड नेटवर्क में खामी आने से हजारों यूजर्स परेशान हुए।
Airtel Down Today: आज यानी 26 दिसंबर 2024 की सुबह-सुबह देश के दूसरे सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर एयरटेल का नेटवर्क डाउन हो गया। सुबह करीब 10 बजकर 25 मिनट पर बहुत सारे यूजर्स ने देश में एयरटेल नेटवर्क में दिक्कत की शिकायत की। वेबसाइट्स को ट्रैक करने वाले वेब पेज Downdetector के मुताबिक, सुबह 11 तक करीब 2000 से ज्यादा यूजर्स ने एयरटेल के नेटवर्क में खराबी की शिकायत दर्ज कराई। भारती मित्तल (Bharti Mittal) के मालिकाना हक वाली टेलिकॉम कंपनी के मोबाइल और ब्रॉडबैंड सर्विसेज में यह समस्या आई।
परेशान एयरटेल ने ग्राहकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। एयरटेल यूजर्स ने इंटरनेट एक्सेस ना होने, कॉल ड्रॉप और पूरी तरह से नेटवर्क ठप होने जैसी जानकारी दी।
एयरटेल के नेटवर्क में आई इस दिक्कत से हजारों यूजर्स के डेली रुटीन पर असर पड़ा और कई लोगों को काम करने, कॉन्टेन्ट स्ट्रीम करने समेत जरूरी फोन कॉल ना करने जैसी समस्या हुई। फिलहाल एयरटेल की तरफ से इस नेटवर्क में आई इस खराबी को लेकर किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया।
Samsung Galaxy S23 पर धमाकेदार डील, 40000 से भी कम में मिल रहा यह फोन, जानें इसे खरीदना चाहिए या नहीं?
वहीं एयरटेल की ब्रॉडबैंड सर्विसेज ठप होने से कई कंपनियों के डेली ऑपरेशंस पर असर पड़ा। वर्क फ्रॉम होम कर रहे कई लोग वर्चुअल मीटिंग्स और क्लाउड-बेस्ड रिसोर्सेज को भी एक्सेस नहीं कर पाए। ऑनलाइन क्लासेज और स्ट्रीमिंग सर्विसेज यूज कर रहे लोगों को भी नेटवर्क में आई खामी की समस्या देखनी पड़ी।