LOADING...

Back To Top

December 31, 2024

Annabelle real doll: क्या है एनाबेल डॉल का सच? कहां से आई ये भूतिया गुड़िया जिस पर बन चुकी हैं कई Horror Movies, इस म्यूजियम में रखी गई सुरक्षित

By
  • 0

Annabelle doll real story: क्या है हॉलीवुड फिल्मों में दिखाई जाने वाली एनाबेल की असली कहानी? क्या सच में कोई भूतिया गुड़िया है एनाबेल या ये सिर्फ हॉलीवुड वालों का पब्लिसिटी स्टंट है। यहां जानिए।

Annabelle doll real story: अगर आप हॉरर फिल्में देखने के शौकीन हैं और हॉलीवुड की फिल्में देखते हैं तो आपने एनाबेल (Annabelle) और इससे जुड़ी कई फिल्में देखी होंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये एनाबेल कहां से आई? क्या इसकी कहानी असली है? क्या सच में एनाबेल एक भूतिया गुड़िया है? इन सब बातों की जानकारी हम आपको आज देने वाले हैं। एनाबेल डॉल एक फेमस मगर भूतिया गुड़िया यानी कि प्रेतबाधित रैगेडी ऐन (Raggedy Ann) मानी जाती है। (रैगेडी ऐन अमेरिकी लेखक जॉनी ग्रुएल द्वारा बनाया गया एक चरित्र है जो छोटे बच्चों के लिए लिखी गई पिक्चर बुक की एक सीरीज में दिखाई दी थी। ये एक कपड़े की गुड़िया है जिसके बाल लाल धागे से बने हैं और नाक तिकोनी है।) इस गुड़िया को पैरानॉर्मल जांचकर्ताओं एड और लोरेन वॉरेन (Ed and Lorraine Warren) के ओक्युल्ट म्यूज़ियम में रखा गया। इस डॉल पर हॉलीवुड में “एनाबेल” फिल्म बनी जो हॉरर फिल्म सीरीज़ “The Conjuring Universe” का हिस्सा है, जिसमें एनाबेल डॉल को मेन विलेन के रूप में दिखाया गया है।

एड और लोरेन वॉरेन के अनुसार, साल 1970 में एक नर्सिंग स्टू़डेंट को यह रैगेडी ऐन डॉल कहीं से गिफ्ट मिली थी। शुरू में, यह डॉल साधारण सी दिखती थी, लेकिन फिर वह अजीब तरह से व्यवहार करने लगी। भूत-प्रेतों से बात करने का दावा करने वाले एक शख्स ने इस गुड़िया को लेकर कहा कि यह एक मृत लड़की की आत्मा से पजेस्ड है और उस लड़की का नाम एनाबेल बताया गया। जिस नर्सिंग छात्रा को ये डॉल मिली उसने बताया कि ये गुड़िया उसकी जिंदगी में कई भयानक और डरावनी घटनाओं की वजह बनी।

कहा जाता था कि इस गुड़िया ने नर्स और उसकी फ्रेंड को खूब डराया। उनके साथ कई अजीब घटनाएं होने लगीं। जो बातें सामने आईं वो कुछ ऐसी थीं।

एक और घटना के अनुसार, नर्स और उसकी सहेली को डॉल के पास छोटे-छोटे पेपर नोट्स मिलते थे, जिन पर “हेल्प मी” (Help me) और “एनाबेल” जैसे शब्द लिखे होते थे। यह बातें डरावनी और अजीब थीं, डॉल से ऐसे नोट्स मिलने पर उन्हें यकीन हो गया कि ये गुड़िया पजेस्ड है।

नर्स और उसकी सहेली ने बताया कि डॉल पास होती तो उन्हें शरीर में कई अनदेखे घाव और रूखापन महसूस होता था। लगता था कि शक्ति उनके आस पास है। कभी डरावनी आवाजें आती तो कभी कमरे में अचानक ठंडी हवा का झोंका आ जाता। ये सब उनके लिए काफी डरावना अनुभव था।

नर्स और उसकी फ्रेंड ने दावा किया कि एक बार जब वे डॉल को कमरे में छोड़कर बाहर जा रही थीं, तो डॉल खुद-ब-खुद कमरे में किसी वस्तु को गिरा देती थी, या किसी परछाई के रूप में बदल जाती थी। वहीं एक बार तो डॉल ने अचानक नर्स की दोस्त पर हमला कर दिया था, जिससे उसका शरीर नीला पड़ गया और उसे चोटें आईं।

Prev Post

CineGram: ‘वो 9 बजे की शिफ्ट में 12.30 बजे आईं…’,…

Next Post

‘2024 मेरे लिए मुश्किल भरा रहा’, अर्जुन कपूर से ब्रेकअप…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment